Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच 17 महीनों से जंग जारी है। इस युद्ध में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल ने हमास के चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया था। इसके बाद से दुनिया में युद्ध शांति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि सिनवार की मौत के बाद जंग रूकने की कगार पर है। उसके हाथों में कई इजरायली, अमेरिकी, फिलिस्तानी और जर्मनियों के खून के निशान है। इन्ही सब के बीच नेतन्याहू ने साफ करते हुए कहा है कि बुराई को भारी झटका लगा है लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है। हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक इजरायली लोग छूट नहीं जाते है।
Israel-Iran War: नए चीफ का नाम आया सामने
दूसरी तरफ ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि जंग तब तक जारी रहेगी। जब तक फिलिस्तीन को इजरायल के कब्जे से मुक्त नहीं करा लेते। वहीं दूसरी तरह हमास की तरफ से नए चीफ बनाए जाने की बात सामने आ रही है जिसमे खलीद मेशाल का नाम शामिल है।
सिनवार की मौत
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने गाजा से लगी इजराइली सीमा में घुसपैठ की और खूब तबाही मचाई। करीब 1400 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 255 इजराइली लोगों को बंधक बनाकर ले गए। इस हमले का मास्टरमाइंड और हमास का नेता याह्या सिनवार गुरुवार को इजराइली सेना के हमले में मारा गया। सिनवार की मौत के बाद दुनियाभर के नेताओं का कहना है कि अब गाजा में शांति होनी चाहिए।