Israel Iran War: ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच अमेरिका ने ऐलान करते हुए कहा कि वो इजरायल में अपना मिसाइल डिफेंस सिस्टम THAAD तैनात करेगा। THAAD सिस्टम इजरायल को ईऱान की बैलिस्टिक मिसाइलों के हमलों से बचाने में मदद करेगा।
Israel Iran War: अमेरिका इजरायल को देगा THAAD टारगेट को मारने में सक्षम
THAAD का पूरा नाम Terminal High Altitude Area Defence है। जो एक हाईटेक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। इसे छोटी से लेकर लंबी दूरी तक की बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने के लिए बनाया गया है। जिसे अमेरिका का ब्रम्हास्त्र भी कहा जाता। इसकी खास बात ये है कि ये वायुमंडल के अंदर और बाहर दोनों जगह टारगेट करने में सक्षम है। बता दें कि ईरान ने कुछ दिनों पहले ही 200 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइले दागी थी।
मीडिल ईस्ट होगा जद में
THAAD की खासियत यह है कि इसमे कोई विस्फोटक वारहेड नहीं होता है। यह काइनेटिक एनर्जी के प्रिंसिपल पर चलता है। जिसका मतलब यह है कि ये सिस्टम फोर्स का उपयोग करके अपने टारगेट को नष्ट करता है। THAAD में इतने पावरफुल रडार लगे हैं कि वो 3000 KM तक की दूरी के खतरों को भांप लेता है और उन्हें इंटरसेप्ट कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी डिफेंस सिस्टम 870 से 3,000 किमी की दूरी तक खतरों का पता लगाने में सक्षम है। यानी एक तरीके से पूरा मिडिल ईस्ट इसकी जद में होगा।