Israel-Hamas Ceasefire: हमास और इजरायल के बीच डेढ़ सालों से चल रहे संघर्ष के बाद सीजफायर पर समझौता हो गया है। इसकी जानकारी कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने दी है। इस युद्ध में अब तक 48 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार गुरुवार को यानि आज इसे फाइनल अप्रूव्ल देगी।
Table of Contents
Israel-Hamas Ceasefire: युद्ध विराम से खुशी का माहौल
इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनकी जीत के कारण यह समझौता संभव हो पाया और सहयोगी देशों के बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हुई। वहीं गाजा में युद्धविराम की खबर से खुशी का माहौल बना हुआ है। लोग सड़कों पर झूमते हुए दिखाई दे रहे है। इस समझौते से गाजा के नागरिकों को बमबारी से निजात मिलेगी और विस्थापित लोग वापस लौट सकेंगे।
इजरायल सेना आबादी वाले इलाकों से हटेगी
सीजफायर के तहत इजरायल सेना आबादी वाले इलाकों से हटेगी और 600 सहायता ट्रकों को गाजा में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इसकी के साथ ही राफा क्रॉसिंग खोली जाएगी, जिससे घायल फिलिस्तीनी बाहर जा सकेंगे। बता दें कि इजराइल और हमास के बीच सीजफायर 4 स्टेज में होगी। जिसमे समझौते के तहत पहले दिन हमास तीन बंधकों को रिहा करेगा। इसके बाद इजरायल और गाजा के रिहायशी इलाकों से सैनिकों को वापस बुला लेगा। दूसरे में 7 दिनों के बाद हमास चार बंधकों को और रिहा करेगा और इजराइल उत्तरी गाजा से विस्थापित होकर दक्षिण में बसे फिलिस्तीनियों को लौटा देगा। इसके साथ ही दोनों देशों की सीमाओं पर बफर जोन बनेगा, जो 42 दिनों तक चलेगा। 3rd व 4th stages में इजराइल के सभी 34 बंधकों को रिहा किया जायेगा।