Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध को एक साल होने जा रहा है। बरसी से ठीक पहले इजरायल ने गाजा के ऊपर एयरस्ट्राइक की है। इस हमले में 26 लोगों के मारे जाने की सूचना है। ये सभी मध्य गाजा की एक मस्जिद में शरण लिए हुए थे। वहीं गाजा की ओर से भी इजरायल पर कई रॉकेट दागे गए है।
Israel Hamas War: हमास ने 1200 लोगों को मारा
बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले एक साल से युद्ध जारी है। एक सालों में मात्र 7 दिनों के लिए जंग रूकी थी। ये संघर्ष अब पश्चिम एशिया की ओर बढ़ चुका है। वहीं पिछले साल हमास के आंतकियों ने इजरायल में घुसकर 1200 नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था औऱ 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गया। इजरायल ने गाजा का खात्मा करने के लिए ऑपरेशन चलाया। जिसमें 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, लेकिन जंग अभी भी जारी है।
गाजा पर 160 हमले हुए
इजरायल ने गाजा पट्टी से हमास का खात्मा करने के लिए ऑपरेशन चलाया। 42 हजार मौतों के बावजूद हमास तो पूरी तरह खत्म नहीं हुआ, लेकिन गाजा खंडहर में तब्दील हो गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने गाजा पर हर सप्ताह 160 हमले किए। युद्ध अब लेबनान, यमन और ईरान तक फैल गया। इजरायल ने हमले का रुख थ्री एच (हमास, हूती. हिजबुल्लाह) की तरफ मोड़ दिया। उसने हमास चीफ इस्माइल हानिया, हिजबुल्लाह चीफ नसरल्ला व उसके उत्तराधिकारी हाशिम सहित कई को ढेर कर दिया।