Saturday, December 27, 2025

Israel attacks Iran: इजरायल ने बताई तेहरान पर हमले की वजह, कहा- ‘परमाणु बम बनाने के बिल्कुल करीब था ईरान’

Israel attacks Iran: इजरायल ने अपने देश की सुरक्षा के मद्देनजर ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया। इजरायल का दावा है कि उसने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स और कई सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

साथ में यह भी दावा किया गया है कि ईरान के कई परमाणु वैज्ञानिक भी हमले में मारे गए हैं। इज़रायली रक्षा बल के प्रवक्ता बीजी एफी डेफ्रिन ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल ने ईरान में सटीक और पूर्व निर्धारित टारगेट पर अटैक किया है।

तेहरान और इजरायल के बीच जारी तनाव मिडिल ईस्ट क्षेत्र में नए सिरे से युद्ध की आशंका को और बढ़ा रहा है। दोनों देशों के बीच मिसाइल, ड्रोन हमले और साइबर हमलों का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच, विश्व समुदाय ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है और शांति बनाए रखने की अपील की है।

‘परमाणु बम बनाने के करीब था ईरान’

इजराइली सेना के प्रवक्ता बीजी एफी डेफ्रिन ने कहा कि हमलों का उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाना और इज़रायल के खिलाफ ईरानी शासन की चल रही आक्रामकता का जवाब देना है।

डेफ्रिन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में खुफिया जानकारी से पता चला है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के बहुत ज्यादा करीब था। इसीलिए आज सुबह, IDF ने ईरानी परमाणु कार्यक्रम को टारगेट करते हुए सटीक हमले शुरू किए ताकि ईरानी शासन की तत्काल समय सीमा में परमाणु बम बनाने की क्षमता को रोका जा सके।

इजरायल ने हमले की वजह यह बताई

प्रवक्ता बीजी एफी डेफ्रिन ने कहा कि हवाई हमलों का उद्देश्य इज़रायल के अस्तित्व के अधिकार और उनके भविष्य की रक्षा करना था। “हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।

हम ईरान को परमाणु हथियार बनाने की अनुमति नहीं दे सकते जो इज़रायल और पूरी दुनिया के लिए खतरा हो। यह ऑपरेशन हमारे यहां रहने के अधिकार, हमारे भविष्य और हमारे बच्चों के भविष्य के लिए है।

इज़रायल को अपने लोगों की रक्षा करने के लिए काम करने का अधिकार और दायित्व है और वह ऐसा करना जारी रखेगा।

‘ईरान के हर हमले का जवाब देने को तैयार’

बीजी एफी डेफ्रिन ने कहा कि इज़रायल खुद की रक्षा के लिए आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह से तैयार है। आईडीएफ ने इस ऑपरेशन के लिए महत्वपूर्ण तैयारी की है। हम खुद की रक्षा के लिए रक्षा और आक्रमण दोनों में अच्छी तरह से तैयार हैं।

इस बीच, द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, ईरान के केंद्रीय प्रांत इस्फ़हान के नतांज़ शहर में विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई, जहां एक प्रमुख परमाणु स्थल स्थित है। यहां पर मुख्य यूरेनियम संवर्धन का भंडार है। ईरान के पास फोर्डो और नतांज़ में दो भूमिगत परमाणु स्थल हैं।    इनपुट-ANI

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article