ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का एक हेलीकाप्टर क्रैश में निधन हो गया है। इस बात कि पुष्टि ईरान कि ही कुछ न्यूज़ एजेंसीज ने कि है। इस हेलिकॉप्टर हादसे में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ साथ विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान और अन्य लोगों के शव भी दुर्घटनास्थल से मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है। आइये आपको बताते है कि आखिर इब्राहिम रईसी है कौन ? जिनकी मौत कि खबर ने तमाम देशो में हलचल मचा दी है।
कौन हैं ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी?
इब्राहिम रईसी का जन्म 1960 में उत्तरी पूर्वी ईरान के मशहद शहर में हुआ था। मात्र 5 वर्ष की आयु में इनके पिता का निधन हो गया था। उनके पिता एक मौलवी थे जिस वजह से शुरुआत से ही रईसी का झुकाव धर्म और राजनीति की ओर था। इसी झुकाव के कारण वह अपने छात्र जीवन में ही पश्चिमी देशों का समर्थक माने जाने वाले रेजा शाह के खिलाफ सड़को पर उतर आये थे।
15 साल की उम्र से ही कोम शहर में स्थित एक शिया संस्थान में पढ़ाई शुरू कर दी थी। इन्हे तेहरान के करीब स्थित कराज का महा-अभियोजक भी सिर्फ 20 साल की उम्र में हीनियुक्त कर दिया गया था।
जून 2021 में उदारवादी हसन रूहानी की जगह इस्लामिक रिपब्लिक ईरान के राष्ट्रपति चुने गए थे। रईसी, शिया परंपरा के मुताबिक काली पगड़ी हमेशा पहनते थे, जो यह बताती है कि वो पैगंबर के वंशज हैं।
हादसे की वजह
View this post on Instagram
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पूर्वी अजरबैजान से लौट रहे थे। तभी उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिससे उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहाड़ी इलाके में कोहरा होने के कारण, पायलट ने हेलीकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ । हालाँकि कई लोग इसे एक साजिश के रूप में भी देख रहे है क्युकी सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरे सामने आ रही है की उनके काफिले में तीन हेलीकाप्टर चल रहे थे, ऐसे में सिर्फ रईसी का ही हेलीकाप्टर क्रैश होना थोड़ा अजीब है।
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का वीडियो आया।
दुर्घटाग्रस्त हेलीकॉप्टर का वीडियो ईरानी मीडिया द्वारा जारी किया गया है जिसमे साफ़ दिखाई दे की हेलीकॉप्टर बुरी तरह से नष्ट हो चूका है और चारों ओर मलबा पड़ा है।
Footage shows the crash site of the presidential copter in northwest of Iran pic.twitter.com/FaxgrFLn0a
— Press TV 🔻 (@PressTV) May 20, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि वह राष्ट्रपति रायसी की हेलीकॉप्टर उड़ान को लेकर चिंतित हैं । उन्होंने यह भी कहा कि वह इस कठिन समय में ईरान के लोगों का समर्थन करते हैं।
Deeply concerned by reports regarding President Raisi’s helicopter flight today. We stand in solidarity with the Iranian people in this hour of distress, and pray for well being of the President and his entourage.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2024