Iran-Israel war: मिडिल ईस्ट स्पेक्टटर से शेयर हुआ डॉक्यूमेंट
Iran-Israel war: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध लंबे समय से जारी है। लेबनान ने इजरायल के ऊपर 70 रॉकेट दागे है। इन्हीं सब के बीच इजरायल के पास परमाणु बम होने की खबर सामने आ रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इजरायल न्यूक्लियर बम का इस्तेमाल ईरान को नक्शे से खत्म करने के लिए कर सकता है।
बता दें कि टेलीग्राम पर मिडिल ईस्ट स्पेक्टटर अकाउंट से एक डॉक्यूमेंट शेयर किया गया है जिसमें क्या दावा किया जा रहा है कि यह डॉक्यूमेंट इजराइल का है। इजरायल के पास परमाणु बम होने की बात कही जा रही है। वही इन सब को लेकर अमेरिका का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी डॉक्यूमेंट के बारे में पता नहीं है।
वह इसकी जांच कर रहे हैं।
ईरान पर परमाणु हमले की योजना
वही टॉप सीक्रेट के रूप में डॉक्यूमेंट पर हुए कमेंट से यह साफ हुआ है कि यह अमरीका और ‘फाइव आइज’ के मित्र देशों ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन से साझा किए गए थे। युद्ध तैयारियों के अलावा, दस्तावेजों से सबसे अहम खुलासा यह सामने आया है कि इजरायल के पास परमाणु बम है। इनमें कहा गया है कि अमरीका ने अब तक ऐसा कोई दस्तावेज नहीं देखा है जिसमें संकेत मिले कि ईरान पर हमले में इजरायल परमाणु बम के उपयोग की योजना बना रहा। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर इजराइल के पास परमाणु बम है तो क्या सच में वह ईरान को दुनिया से मिटा देगा।