Thursday, November 21, 2024

भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों को 9.61 लाख करोड़ रुपये का नुकसान !

3 अक्टूबर, 2024 का दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी निराशाजनक रहा। आज के कारोबारी सत्र में बाजार में चौतरफा बिकवाली के चलते निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी का सामना मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स को भी करना पड़ा है। बाजार में ट्रेडिंग खत्म होने पर जहाँ बीएसई सेंसेक्स 1769 अंकों की गिरावट के साथ 82,497 अंकों पर क्लोज हुआ है तो वहीँ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 546 अंकों की गिरावट के साथ 25,250 अंकों पर बंद हुआ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सेक्टरोल अपडेट- शेयर बाजार

आज मार्किट में सभी सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट दिखी। सबसे अधिक तो बैंकिंग स्टॉक्स में, जहाँ निफ्टी बैंक इंडेक्स में शामिल 12 शेयरों में से 11 गिरावट के साथ बंद हुए जबकि केवल एक शेयर में तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एनर्जी, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मीडिया, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में भी भरी बिक्री देखने को मिली । इसी के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिक देखी गई। निफ्टी का स्मॉसकैप इंडेक्स 378 अंकों गिरकर तो मिडकैप इंडेक्स 1333 अंक गिरकर बंद हुआ है। वहीँ इंडिया VIX 9.84 फीसदी के उछाल के साथ 13.17 अंकों पर क्लोज हुआ है।

निवेशकों के 9.60 लाख करोड़ रुपये दुबे

Diwali: जानें कब है दिवाली, असमंजस को यहां करें दूर

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को 9.61 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप जो पिछले सत्र में 474.86 लाख करोड़ रुपये था, अब गिरकर 465.25 लाख करोड़ रुपये आ गया है।

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

शेयर बाजार में गिरावट में जिन शेयरों पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है उसमें से एक हिंदुस्तान पेट्रोलियम भी है जो 6.71 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ। इसके अलावा डाबर इंडिया 6.27 फीसदी, जीएमआर एयरपोर्ट्स 5.64 फीसदी, गोदरेज प्रॉपर्टीज 5.57 फीसदी, पावर फाइनेंस 5.37 फीसदी, डीएलएफ 5.35 फीसदी, बीपीसीएल 5.27 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। तेजी वाले शेयरों में महामगर गैस 2.81 फीसदी, पेट्रोलनेट एलएनजी 5.91 फीसदी, मैरिको 0.78 फीसदी,जिंदल स्टील 1.52 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article