Friday, November 22, 2024

MQ-9B Hunter Killer: भारत खरीदेगा अमेरिका से प्रीडेटर ड्रोन

MQ-9B Hunter Killer: यह कोई आम ड्रोन नहीं है। ये युद्ध में इस्तेमाल होने वाला खतरनाक ड्रोन है। जिसे बिना पायलट के चलाया जा सकता है। यह वहीं ड्रोन है जिसका इस्तेमाल अमेरिका ने 2022 में काबुल में कर के अल कायदा आतंकी अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

MQ-9B Hunter Killer: 1900 किमी की रेंज

इस ड्रोन को खरीदने के लिए भारत और अमेरिका के बीच समझौता हो गया है। MQ-9B ‘हंटर-किलर’ ड्रोन सेना की सुरक्षा व्यवस्था को औऱ बेहतर बनाने का काम करेगा। साथ ही चीन सीमा की LAC और पाक बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। इस ड्रोन की खास बात ये है कि इसकी रेंज 1900 किमी है। ये अपने साथ 1700 किलोग्राम का हथियार ले जा सकता है।

48 घंटे उड़ेगा हवा में

बता दें कि इस ड्रोन के सौदे से भारतीय सेना की युद्धक क्षमता बढ़ाना है। इसका इस्तेमाल जासूसी, सर्विलांस इंफार्मेशन के साथ ही एयरसपोर्ट बंद करने में मदद करता है। दोनों देशों में यह समझौता 32 हजार करोड़ में हुआ है। भारत को मिलने वाले 31 में से 15 ड्रोन नौसेना को मिलेंगे और 8-8 ड्रोन थलसेना व वायुसेना को मिलेंगे। यह प्रीडेटर ड्रोन 48 घंटे हवा में उड़ सकता है। इससे भारतीय सेना और मजबूत होगी औऱ दुश्मनों को मार गिराने में मदद करेगी।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article