Tuesday, January 13, 2026

India-China: चीन पर बड़ी कार्रवाई! भारत में मुख पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ का X अकाउंट किया बैन

India-China: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर चला कर दुश्मन देश को बड़ा नुकसान पहुंचाया। इस बीच भारत का एक और विरोधी देश चीन भारत की कार्रवाई को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहा है।

ऐसे में चीनी मुख पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ के ‘X’ अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है। बता दें कि ग्लोबल टाइम्स, एक चीनी सरकारी मीडिया आउटलेट है, जिसे व्यापक रूप से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रचार करने वाला माना जाता है।

बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर पर गलत जानकारी देने के लिए चीन के ग्लोबल टाइम्स की आलोचना की थी। इसके बाद ग्लोबल टाइम्स को बैन किया गया।

चीनी मीडिया आउटलेट की भारत ने की थी कड़ी आलोचना

भारत ने चीनी मीडिया आउटलेट की कड़ी आलोचना करते हुए उसे गलत सूचना फैलाने से पहले तथ्यों को सत्यापित करने और स्रोतों की जांच करने के लिए कहा था।

यह प्रतिक्रिया ग्लोबल टाइम्स द्वारा एक रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद आई है जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान वायु सेना (PPF) ने पाकिस्तान में कई ठिकानों पर रात भर भारतीय हवाई हमलों के जवाब में “एक और भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया” है, जिसमें “पाकिस्तानी सेना के अज्ञात स्रोतों” का हवाला दिया गया है।

भारतीय दूतावास के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर कई पोस्ट में कहा गया, “प्रिय @globaltimesnews, हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को आगे बढ़ाने से पहले आप अपने तथ्यों को सत्यापित कर लें और अपने स्रोतों की जांच कर लें।”

एक अन्य पोस्ट में लिखा गया, “कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में निराधार दावे फैला रहे हैं, जो जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। जब मीडिया आउटलेट स्रोतों की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता की नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है।”

चीन के इस कदम की भी भारत ने की आलोचना

इससे पहले, भारत ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नाम बदलने के चीन के कदम को दृढ़ता से खारिज कर दिया और इस प्रयास को “बेतुका” बताया तथा जोर देकर कहा कि इस तरह की कार्रवाई इस “निर्विवाद” तथ्य को नहीं बदल सकती कि यह राज्य भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।

नई दिल्ली की यह प्रतिक्रिया बीजिंग द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के लिए चीनी नामों की एक सूची जारी करने के बाद आई है। इस क्षेत्र को वह दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा होने का दावा करता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article