Indi Alliance: इंडी गठबंधन में आई दरार और टूट की खबरों के बीच अब इसे लेकर कांग्रेस का भी बड़ा बयान आ गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बना विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A अब खत्म हो चुका है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसकी पुष्टि कर दी है। पवन खेड़ा ने गुरुवार (9 जनवरी, 2025) को पत्रकार वार्ता कर कहा कि इंडी गठबंधन लोकसभा चुनाव को लेकर बना था। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब यह गठबंधन भी खत्म हो चुका है। (Indi Alliance) बता दें दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के अकेले उतरने के बाद गठबंधन की दरार साफ सामने आ गई थी।
Table of Contents
कहा, कांग्रेस बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाना था। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस अकेले लड़ने का फैसला ले चुकी है। कांग्रेस पार्टी का दावा है कि उनका मोमेंटम बढ़ रहा है और वे सबसे बड़ी पार्टी बन सकते हैं। यह बयान इंडिया गठबंधन में दरार की ओर इशारा करता है।
तेजस्वी भी कर चुके गठबंधन टूटने का खुलासा
इससे पहले बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी पिछले दिनों इंडी गठबंधन के खत्म होने की बात कही थी। बिहार के बक्सर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि इंडी गठबंधन अब पूरी तरह खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही था। आम चुनाव खत्म होने के साथ ही ये गठबंधन खत्म हो चुका है।
उमर भी कहा चुके, इसे बंद कर देना चाहिए
वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस मामले में हाल ही में कहा है कि यह बदकिस्मती है कि इंडी गठबंधन की कोई बैठक नहीं हो रही। इसका लीडर कौन होगा? एजेंडा क्या होगा? (Indi Alliance) गठबंधन कैसे आगे बढ़ेगा, इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही। साथ ही कहा कि हम अभी एक रहेंगे या नहीं इसे लेकर भी कोई स्पष्टता नहीं दिख रही। यदि यह सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था तो इसे बंद कर देना चाहिए।
गठबंधन में ही अलग-थलग पड़ी कांग्रेस!
इंडी गठबंधन के साथी दलों को लगता हैं कि दिल्ली की सत्ता तो आम आदमी पार्टी को ही मिलेगी। इस वजह से कांग्रेस अलग-थलग पड़ती नजर आ रही है। ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे, हर कोई अरविंद केजरीवाल का ही समर्थन कर रहा है। जिसकी वजह से विपक्षी दलों के गठबंधन में कांग्रेस खुद को बेगानी सा महसूस कर रही है। (Indi Alliance) उनके अपने नेता भी उनको नसीहत दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Pranab Mukherjee Memorial: प्रणब मुखर्जी का बनेगा स्मारक, झल्लाई कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रपति को खूब कोसा! जानें क्यों?