INDEPENDENCE DAY: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के बस्तर का विशेष रूप से उल्लेख किया। पीएम ने कहा कि एक समय बस्तर का नाम आते ही नक्सलवाद और हिंसा की छवि सामने आ जाती थी, लेकिन अब यह तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।
युवाओं का रुख खेल और विकास की ओर
INDEPENDENCE DAY: प्रधानमंत्री मोदी ने गर्व के साथ कहा कि आज बस्तर के युवा बंदूक की जगह खेलों के मैदान में अपनी पहचान बना रहे हैं। बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन इस बदलाव के जीवंत प्रतीक बन चुके हैं। यहाँ युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और उत्साह का नया अध्याय लिखा जा रहा है।
INDEPENDENCE DAY: नक्सलवाद 125 जिलों से घटकर 20 जिलों तक
प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि एक दौर में नक्सलवाद ने देश के 125 से अधिक जिलों को अपनी चपेट में ले रखा था। हिंसा और भय के कारण दशकों तक विकास ठहर सा गया था। लेकिन पिछले 11 वर्षों में हालात बदल गए हैं। अब नक्सलवाद केवल 20 जिलों तक सीमित रह गया है।
बस्तर में बढ़ते अवसर – शिक्षा, रोजगार और पर्यटन
पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर अब नए अवसरों का केंद्र बन रहा है। यहाँ शिक्षा, खेल, पर्यटन और रोजगार की संभावनाएँ तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने इसे सुरक्षा बलों, विकास कार्यों और जनता की सक्रिय भागीदारी का संयुक्त परिणाम बताया।
बस्तर की नई पहचान – शांति, प्रगति और गौरव
INDEPENDENCE DAY: प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि बस्तर की यह नई छवि आने वाली पीढ़ियों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अब शांति, प्रगति और गौरव की राह पर आगे बढ़ते हुए देश के विकास में अहम योगदान देगा।
INDEPENDENCE DAY: पीएम मोदी का सबसे लंबा भाषण
INDEPENDENCE DAY: ध्यान देने योग्य बात यह रही कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया। वे पूरे 103 मिनट तक राष्ट्र को संबोधित करते रहे और कई अहम घोषणाएँ भी कीं।