इमरान खान: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI संस्थापक इमरान खान को लेकर फैल चुकी अफवाहों पर अदियाला जेल प्रशासन ने बड़ा बयान जारी किया है।
सोशल मीडिया पर यह दावे किए जा रहे थे कि इमरान खान को गुपचुप तरीके से जेल से बाहर कहीं शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन रावलपिंडी जेल अधिकारियों ने इन सभी बातों को सीधे शब्दों में झूठ करार दिया।
अधिकारियों का कहना है कि इमरान खान जेल के अंदर ही मौजूद हैं, स्वस्थ हैं और उन्हें हर जरूरी मेडिकल सुविधा दी जा रही है।
जेल प्रशासन का साफ बयान: “ट्रांसफर की खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं”
इमरान खान: जेल प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि इमरान खान के ट्रांसफर को लेकर फैलाई गई खबरें पूरी तरह निराधार हैं।
जेल अधिकारियों के अनुसार खान की मेडिकल मॉनिटरिंग लगातार हो रही है, उनकी स्थिति स्थिर है और स्वास्थ्य को लेकर जो अटकलें उठाई जा रही हैं, वे किसी तथ्य पर आधारित नहीं हैं।
प्रशासन ने दोहराया कि इमरान खान की देखभाल और सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
रक्षा मंत्री का दावा: “इमरान खान को जेल में फाइव स्टार जैसी सुविधाएं”
इमरान खान: इमरान खान की जेल सुविधाओं को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चौंकाने वाला दावा किया है। उनके मुताबिक इमरान खान को हिरासत में रहते हुए ऐशो-आराम वाली सुविधाएं मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि खान को मिलने वाला फूड मेन्यू किसी फाइव स्टार होटल के मेन्यू से कम नहीं, और उनके पास टेलीविजन की सुविधा भी है, जिसमें वे अपनी पसंद का कोई भी चैनल देख सकते हैं। इसके अलावा जेल में उनके लिए व्यायाम मशीनें भी उपलब्ध हैं।
आसिफ की अपनी तुलना: “हम ठंडे फर्श पर सोते थे, इन्हें डबल बेड मिला है”
इमरान खान: ख्वाजा आसिफ ने अपनी पिछली जेल अवधि को याद करते हुए बताया कि उनकी परिस्थितियाँ बिलकुल अलग थीं। उन्होंने कहा कि वे ठंडे फर्श पर सोते थे, जेल का साधारण खाना खाते थे और जनवरी की सर्दी में उनके पास सिर्फ दो कंबल थे।
यहां तक कि उनके कमरे से गीजर हटवा दिया गया था, जबकि इमरान खान को डबल बेड और वेलवेट गद्दा तक दिया गया है। आसिफ के अनुसार, खान को जो आराम मिल रहा है, वह सामान्य कैदियों को कभी नहीं मिलता।
केसों की भरमार: अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं इमरान खान
इमरान खान अगस्त 2023 से अदियाला जेल में बंद हैं और उन पर कई गंभीर आरोपों के मामले लंबित हैं। इनमें भ्रष्टाचार, आतंकवाद, और सत्ता से हटाए जाने के बाद दर्ज हुए अनेक मुकदमे शामिल हैं। अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद छोड़ने के बाद से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई लगातार बढ़ती गई है।
स्थिति का सार: अफवाहों को विराम, खान जेल में ही सुरक्षित
ताज़ा बयान ने साफ कर दिया है कि इमरान खान को लेकर फैल रही राजनीतिक और सोशल मीडिया आधारित अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। वह जेल में सुरक्षित हैं, स्वस्थ हैं और प्रशासन उनके सभी हालात पर पूरी नजर रखे हुए है।

