आईआईटी कानपुर ने ब्रश की साइज की एक ऐसी डिवाइस तैयार की गई है, जो 60 सेकेंड में माउथ कैंसर का पता लगा सकती है। इस साल के अंत तक इस डिवाइस को मार्केट में लांच किया जा सकता है ।
IIT कानपुर ने एक ऐसा कमाल की डिवाइस तैयार की है, जो एक मिनट के अंदर ही माउथ कैंसर की रिपोर्ट दे देगा। ये आपके मुंह के अंदर की तस्वीर लेकर उसका एनालिसिस करेगी और तुरंत रिपोर्ट बना देगी। इतना ही नहीं बल्कि यह डिवाइस यह भी बता देगा कि कैंसर किस स्टेज में है।
इस डिवाइस को स्कैन जिनी कंपनी ने केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रो. जयंत कुमार सिंह की मदद से बनाया है। इसके दिसंबर तक मार्केट में आने की उम्मीद है। चलिए अब आपको इसकी कीमत बताते है।
कैंसर का पता लगाने वाली डिवाइस की कीमत
प्रो. जयंत ने बताया कि माउथ कैंसर का पता लगाने वाली इस डिवाइस में लगने वाले कई सामान विदेशों से इंपोर्ट किए जाने हैं, इस वजह से इसकी कीमत 1.5 से लेकर 2 लाख रुपए तक होगी। अछि बात यह है कि एक डिवाइस से कम से कम 5 लाख लोगों की जांच की जा सकती है। यह डिवाइस मेडिकल सेक्टर में बड़ी क्रांति ला सकता है।
कैसे काम करती है डिवाइस
यह डिवाइस एक टूथब्रेश के साइज का है। इसके साथ ही इसमें हाई क्वालिटी कैमरा और LED लगा हुआ है। यहाँ तक कि इसे स्मार्टफोन, टैबलेट या आईपैड से भी कनेक्ट किया जा सकता है। कैमरा मुंह के अंदर की तस्वीर लेने के बाद डिटेल में रिपोर्ट मोबाइल पर भेज देगा। ये पावर बैकअप के साथ ट्रैकिंग के लिए हेल्थ हिस्ट्री जमा करता रहता है। इसका रिजल्ट 90% सटीकता वाला है और इसकी जांच में किसी तरह का दर्द भी नहीं होता है।
यह भी पढ़े : जानें कब है दिवाली, असमंजस को यहां करें दूर