Mobile: मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में बारिश होना और बिजली का कड़कना आम बात है और इस समय में इलेक्ट्रानिक सामान के इस्तेमाल से बचना चाहिए और आपके घर में भी बारिश के दौरान एसी, फ्रीज और टीवी ऑन है तो उसे बंद कर दें और हो सकते तो Mobile के इस्तेमाल से भी बचें, नहीं तो ये आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
Mobile का नेट रखें ऑफ
दरअसल बारिश से बचने के लिए आप भी पे़ड़ या किसी टीन शेड के नीचे खड़े होते है तो जा सकती है आपकी जान, जी हां बारिश के मौसम में लोग इससे बचने के लिए पेड़ों के नीचे खड़े हो जाते है और उस दौरान उनके फोन का नेट ऑन रहता है या फोन का इस्तेमाल करते है तो आपकी जान भी जा सकती है।
फोन के इस्तेमाल से बचें
एक रिसर्च के अनुसार अगर बिजली कड़क रही हो तो उस दौरान स्मार्टफोन के इस्तेमाल से बचना चाहिए और हो सके तो अपने मोबाइल का नेट ऑफ कर के ऱखे। दरअसल मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन किरणें आकाशीय बिजली को अपनी ओर खींचती है। आपने अक्सर सुना होगा कि बरसात के दिनों में आसमानी बिजली खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले, तालाब में नहाते समय और फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाती है।
साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे टीवी, फ्रिज, कूलर, स्मार्ट टीवी को बारिश के समय बंद कर देना चाहिए। लैपटॉप भी आसमानी बिजली को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है तो इसके इस्तेमाल से बचे।