ICC Champions Trophy: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ ही भारतीय टीम लगातार तीसरी और कुल पांचवी बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। इससे पहले भारत 2013 और 2017 में भी फाइनल में पहुंचा था।
Table of Contents
ICC Champions Trophy: टीम इंडिया का टर्निंग प्वाइंट
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट और चक्रवर्ती और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। हालांकि टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं थी, लेकिन फिर मैच में शानदार टर्निंग प्वाइट आया, जहां पर कोहली और अय्यर ने एक एक रन जोड़कर इंडिया को जीत की दहलीज पर ले आये। विराट कोहली ने 84 रन की शानदार पारी खेली, श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाए और लास्ट में केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाये, तो वहीं पांड्या की विस्फोटक बैंटिंग ने टीम इंडिया को जीत दिलाई।
टीम इंडिया दुबई फाइनल में खेलेगी
बात कि जाये तो रोहित शर्मा आईसीसी के सभी फॉर्मेट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए है, जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप-2023, वर्ल्ड कप-23, टी-20 वर्ल्ड कप-24 और अब चैम्पियंस ट्रॉफी भी शामिल है। इसी के साथ ही टीम इंडिया दुबई में फाइनल खेलेगी। पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए 18 अरब रुपये खर्च किए थे, लेकिन विराट कोहली ने पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया है और पाकिस्तानियों को चैपिंयन ट्रॉफी तो दूर फाइनल देखना भी नसीब नहीं होगा।