High security number plates on vehicles in Rajasthan: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजस्थान में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया नए तरीके से शुरू करने के लिए कहा गया है। डिप्टी सीएम एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने एसीएस परिवहन श्रेया गुहा को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि जिन वाहनों की बुकिंग हो चुकी है, उनके नंबर प्लेट 5 दिन में लगें। इसके बाद इस प्रक्रिया को बंद कर दिया जाए। जिन लोगों का नंबर प्लेट लगाने का पेमेंट हो गया है, लेकिन उन्हें स्लॉट नहीं मिला है, तो उनका पेमेंट वापस किया जाए।
परिवहन विभाग करेगा नया पोर्टल डेवलप
डिप्टी सीएम एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में की जा रही कार्रवाई अनुचित है। इसके लिए परिवहन विभाग खुद का नया पोर्टल डेवलप करेगा। परिवहन विभाग सियाम पोर्टल पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहा है। वाहन कंपनियां इस पोर्टल से मिली एप्लीकेशन के जरिए नंबर प्लेट लगा रही हैं। इस प्रक्रिया से वाहन मालिकों को काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। वाहन मालिकों से ज्यादा राशि भी वसूली जा रही है। आमजन की परेशानी को देखते हुए इस प्रक्रिया को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिन्हें स्लॉट नहीं मिला उनके पैसे करें वापस
डिप्टी सीएम डिप्टी सीएम ने कहा कि इसके बाद नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया नए तरीके से शुरू की जाएगी। जिन वाहनों की बुकिंग हो चुकी है, उनके नंबर प्लेट 5 दिन में लगाए जाएं। इसके बाद इस प्रक्रिया को बंद कर दिया जाए। जिन लोगों का प्लेट लगाने का पेमेंट हो गया है, लेकिन स्लॉट नहीं मिला है, तो वाहन मालिकों का पेमेंट वापस करें। नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया नए तरीके से फिर से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश नहीं मानने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दो बार तिथि बढ़ी पर कम आए आवदेन
कांग्रेस सरकार में परिवहन विभाग की ओर से सितंबर 2023 में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के आदेश जारी किए गए थे। परिवहन विभाग ने दिसंबर 2023 से वाहनों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया शुरू की थी। जून 2024 तक प्रदेश में केवल 3.33 लाख वाहन चालकों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए आवेदन किया। इसके बाद परिवहन विभाग ने आवेदन करने की तिथि को 31 जुलाई कर दिया, लेकिन इसके बाद भी आवेदन कम आने पर फिर से आवेदन तिथि को 10 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था।
नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया काफी धीमी
10 अगस्त तक करीब 15 लाख वाहन मालिकों ने नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया। करीब 4.44 लाख वाहनों के नंबर प्लेट लगी है, जबकि करीब 25 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगनी है। प्रक्रिया काफी धीमी होने के कारण वाहनों के नंबर प्लेट नहीं लग पा रही है। ऐसे में डिप्टी सीएम एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने 5 दिन के बाद वाहन मालिकों को बुकिंग के पैसे वापस करने के निर्देश दिए हैं। अब करीब 10 लाख से अधिक वाहनों को पैसे वापस रिफंड करने होंगे। इस आदेश के बाद कंपनियों और डीलर्स को करीब 50 करोड़ रुपए वाहन मालिकों को वापस करने होंगे।