Home remedies for dark under-arms: आज के दौर में हर कोई स्टाइलिश और आत्मविश्वासी दिखना चाहता है। स्लीवलेस ड्रेस पहनना हो या कोई ग्लैमरस आउटफिट, हर किसी की चाहत होती है कि वो बिना किसी झिझक के अपनी पर्सनैलिटी को खुलकर दिखा सके। लेकिन कई बार छोटी-सी स्किन प्रॉब्लम हमारा कॉन्फिडेंस कम कर देती है — जैसे कि डार्क अंडरआर्म्स।
अगर आपने भी कभी स्लीवलेस पहनने से पहले शीशे में खुद को देखकर कपड़े बदलने का मन बनाया है, तो यकीन मानिए, आप अकेले नहीं हैं। ये समस्या बेहद आम है, लेकिन इसका सॉल्यूशन उतना ही आसान और असरदार है — और सबसे अच्छी बात यह है कि इसका इलाज आपके अपने किचन में मौजूद है!
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही घरेलू, नेचुरल और आज़माए हुए नुस्खे लेकर आये है, जिनकी मदद से आप अंडरआर्म्स की कालिमा को धीरे-धीरे कम कर सकती हैं — बिना किसी महंगे प्रोडक्ट या साइड इफेक्ट के।
Table of Contents
टमाटर से स्क्रब करें — इंस्टेंट फ्रेशनेस के लिए
Home remedies for dark under-arms: टमाटर सिर्फ खाने में ही नहीं, स्किन के लिए भी वरदान है। इसमें मौजूद लाइकोपीन एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है जो त्वचा की रंगत को हल्का करता है और पिग्मेंटेशन को कम करता है।
कैसे करें इस्तेमाल:
एक टमाटर को काटें और सीधे अंडरआर्म्स पर 5 मिनट तक रगड़ें।
इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।
हफ्ते में 2-3 बार करें और फर्क खुद देखें।
Home remedies for dark under-arms: दही-आलू का कमाल — सौम्यता और चमक एक साथ
आलू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, वहीं दही स्किन को पोषण देता है। जब ये दोनों साथ आते हैं तो त्वचा की डलनेस दूर होती है और स्किन नरम बनती है।
कैसे बनाएं पैक:
एक छोटा आलू कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
उसमें एक चम्मच ताज़ा दही मिलाएं।
इस मिक्स को अंडरआर्म्स पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें।
फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
नियमित इस्तेमाल से त्वचा हल्की और सॉफ्ट दिखने लगती है।
नींबू और शहद — डेड स्किन हटाएं, मॉइस्चर भी दें
Home remedies for dark under-arms: नींबू जहां नेचुरल क्लेंज़र और ब्लीच है, वहीं शहद स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है। ये कॉम्बिनेशन न सिर्फ कालापन कम करता है बल्कि स्किन को भी हेल्दी बनाता है।
इस्तेमाल का तरीका:
1 चम्मच नींबू का रस लें।
उसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं।
इस मिक्स को अंडरआर्म्स पर 15 मिनट तक लगाकर रखें।
फिर धोकर साफ कर लें।
थोड़ी मेहनत, बड़ा फर्क
Home remedies for dark under-arms: काले अंडरआर्म्स कोई बीमारी नहीं है, लेकिन यह आपकी पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास पर असर डाल सकता है। सौभाग्य से, आपको इसके लिए न तो महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत है और न ही केमिकल भरे प्रोडक्ट्स की। बस रोज़ाना थोड़ा समय निकालें और ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाएं।
अब स्लीवलेस पहनते वक्त रुकना नहीं, बल्कि मुस्कुराना सीखें — क्योंकि कॉन्फिडेंस की असली चमक भीतर से आती है।