Tuesday, October 21, 2025

Hockey Asia Cup 2025: भारत ने कज़ाकिस्तान को 15-0 से हराया

Hockey Asia Cup 2025 : भारतीय टीम ने हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में कज़ाकिस्तान को 15-0 के स्कोर से हराकर अपनी जगह सुपर 4 में बना ली हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

टीम ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए बिहार के स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में अपनी जीत की हैट्रिक लगा दी।

लीग स्टेज का सफर टॉप पर समाप्त किया

Hockey Asia Cup 2025 : भारत ने लगातार दो मैच जीतकर अपनी जगह सुपर 4 में बना ली हैं और साथ ही अपना तीसरा मैच जीतकर लीग स्टेज में टॉप पर अपना सफर समाप्त किया।

कज़ाकिस्तान से पहले भारत ने चीन को 4-3 के स्कोर से और जापान को 3-2 से हराकर अपने गेम का शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए दोनों मैच जीते।

चौथे क्वाटर में किये लगातार गोल

Hockey Asia Cup 2025 : भारतीय टीम के अभिषेक मिश्रा ने मैच के पांचवे मिनिट में ही लगातार दो गोल कर भारत का खाता खोला और तीसरे क्वाटर तक 10 गोल कर टीम ने गेम पर अपनी लीड बना ली।

गेम के चौथे और अंतिम क्वाटर की शुरुआत होते ही लगातार गोल दागने शुरू कर दिए मैच के अंत तक पहुँचते – पहुँचते टीम ने 15 गोल कर दिए थे जिसके साथ ही कज़ाकिस्तान को एक भी गोल करने का मौका नहीं मिला।

सुपर 4 में अपनी जगह बनाने में रहे कामयाब

Hockey Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने मैदान पर उतरते ही लगातार गोल दागने शुरू कर दिए और सामने वाली टीम को मौका न देते हुए 15-0 के स्कोर से हरा दिया दरअसल यह पूल एक का लास्ट मैच था।

टीम अपने लास्ट मैच को जीतकर सुपर 4 में टॉप पर अपनी जगह बनाने में पूरी तरह से कामयाब रही और बुधवार को सुपर 4 मैच में साउथ कोरिया से खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, इस मैच से यह पता चलेगा की कौनसी टीम सीधे फ़ाइनल में प्रवेश करेगी ।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article