Wednesday, January 28, 2026

Hezbollah Attack on Israel: हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 165 मिसाइलें

Hezbollah Attack on Israel: युद्धविराम वार्ता के बीच हिजबुल्लाह ने इजरायल के नार्थ शहरों पर 165 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन दागे। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जबकि इजरायल विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा है कि लेबनान में युद्ध विराम की दिशा में ‘कुछ प्रगति’ हुई है। दूसरी ओर सऊदी अरब के रियाद में अरब और मुस्लिम देशों की बैठक में इजरायल को आगाह किया गया कि वह लेबनान और गाजा में तुरंत हमले बंद करे।

Hezbollah Attack on Israel: हिजबुल्लाह ने हाइफा शहर में 90 मिसाइलें दागी

इजरायल पर हिजबुल्लाह का हमला इतना भीषण था कि वायु रक्षा प्रणाली आयरन डोम भी कई मिसाइलों को रोकने में नाकाम रहे। इजरायल ने कहा कि हमले में एक बच्चे समेत 7 लोग घायल हो गए और कई वाहनों में आग लग गई। रिहायशी इलाकों में कई इमारतें ध्वस्त हो गईं है। हिजबुल्लाह ने हाइफा शहर में 90 से अधिक मिसाइलें दागी है। साथ ही गैलिली में लगभग 50 से अधिक रॉकेट दागे गए है। वहीं इजरायल जवाबी कार्रवाई करते हुए लेबनान के नार्थ में एक घर पर हमला किया, जिसमें 28 लोग मारे गए है।

लेबनानी लोगों के नरसंहार की निंदा

अमेरीका में डॉनल्ड ट्रंप की ताजपोशी से पहले हो रहे अरब लीग और इस्लामिक सहयोग संगठन के संयुक्त शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फिलिस्तीनी और लेबनानी लोगों के नरसंहार की निंदा करते हुए इजरायल से ‘आगे आक्रामकता के किसी भी अन्य कृत्य से बचने का आग्रह किया। सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप अर्कोआन, यूएई के उपराष्ट्रपति शेख मंसूर बिन जायद अल-नाहयान, पाक पीएम शहबाज शरीफ, नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टीनूबू और लेबनान के पीएम नजीब मिकाती, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी समेत सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद शामिल हुए और सबने दोनों देशों के बीच शांति की अपील की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article