Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है। इसी के साथ ही बीजेपी के लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इन नतीजों ने तमाम एग्जिट पोल के नतीजे को गलत साबित कर दिया है। यहां के इलेक्शन में बीजेपी ने ऐसे ही जीत दर्ज नहीं कि बल्कि इसके पीछे अमित शाह की रणनीति ने काम कर दिखाया है।
Haryana Election 2024: 7 महीने पहले बदला सीएम
बता दें कि हरियाणा चुनाव से 7 महीने पहले, बीजेपी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को राज्य की कमान सौंप दी थी। इस नए नेतृत्व ने जनता के बीच विश्वास बहाल किया और एंटी-इंकम्बेंसी से निपटने में मदद की। सैनी के नए चेहरे के साथ चुनाव लड़ने का बीजेपी का यह कदम कांग्रेस के लिए भारी साबित हुआ, जिससे कांग्रेस के चुनावी समीकरण बिगड़ गए।
Haryana Election 2024: कई राज्यों में और हुआ बदलाव
बीजेपी का चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने का यह फॉर्मूला केवल हरियाणा तक सीमित नहीं है। इससे पहले उत्तराखंड, त्रिपुरा और गुजरात में भी इसी रणनीति का इस्तेमाल किया गया था और वहां भी यह कारगर साबित हुआ था। हरियाणा में इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रही है।
विनेश फोगाट जीती
अमित शाह की इस रणनीति ने बीजेपी को न केवल सत्ता में बने रहने में मदद की, बल्कि एग्जिट पोल्स को भी गलत साबित कर दिया। चुनावी समीकरणों को इस तरह से बदलना बीजेपी के मजबूत संगठन और रणनीति का नतीजा है, जिसने विपक्ष को अप्रत्याशित तरीके से पीछे छोड़ दिया है। हालांकि कांग्रेस से प्रत्याशी विनेश फोगाट ने भारी मतों से जीत दर्ज की है।