Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। इसको लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी ने मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद के लिए एक नई रणनीति बनाई है। इसके तहत आकाश आनंद अब बड़ी सभाएं और रैलिया नहीं करेंगे। बल्कि इसकी जगह वो जनता से सीधे तौर पर कनेक्ट होंगे। इसके तहत वो सीधे गांव में चौपाल करेंगे और बसपा का जनाधार बनाने की कोशिश करेंगे।
Haryana Assembly Elections: लोकसभा में नहीं मिला टिकट
बसपा की कोशिश है कि वह इस चुनाव में खुद की स्थिति बेहतर कर के हरियाणा से यूपी में यह संदेश देने की कोशिश करे कि वह कमजोर नहीं हुई है। गौरतलब कि जून 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा को एक भी टिकट नहीं मिला औऱ यूपी में भी सिर्फ इनका एक विधायक है। बसपा ने हरियाणा चुनाव को देखते हुए इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो के साथ अलायंस किया है। बता दें कि 5 अक्टूबर को यहां चुनाव होने वाले है।
Haryana Assembly Elections: आकाश को नई जिम्मेदारी
इसके पहले हुए लोकसभा चुनाव के दौरा भी आकाश ने यूपी में कई रैलियां और सभाएं की थी। चुनाव के बीच ही मायावती ने उन्हें अपरिपक्व बता दिया था, जिसकी वजह से उनकी रैलियां और सभाएं रुक गई थी। लोकसभा चुनाव के बाद मायावती ने आकाश आनंद को दोबारा जिम्मेदारियां दीं और जिन राज्यों में अभी चुनाव हो रहे हैं वहां का प्रभार सौंप दिया।
स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल
आकाश आनंद का नाम हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में उनका तीसरे नबंर पर नाम है। पहले पर मायावती और दूसरे पर आकाश के पिता आनंद कुमार का नाम शामिल है। सूत्रों के अनुसार आकाश आनंद के हालिया भाषण, लोकसभा चुनावों के दौरान की गई उनकी रैलियों की तुलना में अधिक नपे-तुले रहे हैं।