Reservation in jobs for firefighters in Haryana: अग्निवीर योजना पर उठ रहे सवालों के बीच हरियाणा की सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार (17 जुलाई 2024) को कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से अग्निवीरों को पुलिस भर्ती और माइनिंग गार्ड समेत कई अन्य पदों की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही 5 लाख रुपए ब्याज मुक्त ऋण देने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पीएम मोदी सरकार ने 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना लागू की थी। इस योजना के तहत अग्निवीरों को 4 साल के लिए भारतीय सेना में तैनात किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अब अग्निवीरों के लिए राज्य सरकार द्वारा भर्ती किए जाने वाले कॉन्स्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वॉर्डन और SPO के पदों पर सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण देगी।
उम्र में छूट समेत और कई घोषणाएं
मुख्यमंत्री सैनी ने उम्र में छूट देने का भी ऐलान किया है। सीएम सैनी ने कहा कि ग्रुप C और D की भर्ती में अग्निवीरों को आयुसीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, ग्रुप C की भर्ती में 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा। वहीं, इसके पहले बैच वाले को आयुसीमा में पाँच साल की छूट मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर कोई निजी कंपनी किसी अग्निवीर को 30,000 रुपए वेतन देती है तो सरकार उस कंपनी को सालाना 60,000 रुपए की सब्सिडी देगी। इसके अलावा, अग्निवीरों को हथियारों का लाइसेंस देने की भी उन्होंने घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने अग्निवीरों को अपना व्यवसाय शुरू करने पर 5 लाख रुपए तक की राशि बिना ब्याज के जी जाएगी।
कांग्रेस अग्निवीर योजना को लेकर कर रही दुष्प्रचार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अग्निवीर योजना को लेकर लगातार दुष्प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत अच्छी योजना है। इससे स्किल्ड यूथ फोर्स तैयार होता है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर में युवाओं की 4 सालों की मेहनत बेकार नहीं जाएगी।
बता दें कि सीआरपीएफ, बीएसएफ जैसे सेंट्रल सिक्योरिटी फोर्सेस ने भी अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की थी। इन संस्थानों के संबंधित प्रमुखों ने कहा था कि आने वाले सभी CRPF, BSF रिक्रूटमेंट्स में अग्निवीर के रूप में सेना में सेवा दे चुके युवाओं के लिए 10 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाएँगे। इसके साथ आयुसीमा में भी छूट दी जाएगी।