Hanuman Jayanti: हिंदू त्यौहारों और उत्सवों पर निकलने वाली शोभायात्राएँ पिछले कुछ सालों से इस्लामी कट्टरपंथियों को खटकती रही हैं। यही वजह है कि ये लोग कहीं न कहीं ऐसे धार्मिक जुलूसों को निशाना बनाने की ताक में रहते हैं।
इस बार भी ऐसा कई जगहों पर हुआ। इनमें एक मामला बिहार के पूर्वी चंपारण से लगे नेपाल के बीरगंज का है और दूसरा मध्य प्रदेश के गुना का है। दोनों जगह 12 अप्रैल 2025, हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव कर माहौल बिगाड़ा गया।
नेपाल के बीरगंज में आगजनी और पथराव
नेपाल के बीरगंज में हनुमान जयंती पर तोड़फोड़ से लेकर आगजनी तक हुई। इस हमले में करीब एक दर्जन पुलिसवाले घायल हो गए। वहीं शोभाय़ात्रा में शामिल एक व्यक्ति भी घायल हुआ। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इलाके में हालात तब बिगड़े जब (पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल शहर से सटे बीरगंज के छपकैया क्षेत्र के समीप) शोभायात्रा ईदगाह के पास पहुँची और अचानक मदरसे की छत से पथराव होने लगा। भीड़ ने कई प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और बाइक गैराज वाहनों में आग भी लगा दी थी। अब हालात नियंत्रित रखने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया।
MP के गुना में शोभायात्रा पर हुआ पथराव
मध्य प्रदेश के गुना में हुए पथराव की घटना हुईद्ध। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहाँ हालात तब बिगड़े जब हनुमान शोभायात्रा कर्नलगंज स्थित मस्जिद के पास पहुँची और डीजे के गानों और नारेबाजियों के बाद शोभायात्रा पर पथराव हुए। गुना में यह जुलूस बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह उर्फ गब्बर कुशवाह के नेतृत्व में निकाला जा रहा था।
पथराव में उनके 11 साल के बेटे अकुल कुशवाहा समेत कई लोग घायल हो गए। भाजपा पार्षद ने इस संबंध में एफआईआर दी है। उन्होंने बताया कि इस पथराव के पीछे ताजिया कमेटी का अध्य यूसुफ खान और अन्य लोग हैं। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।