गुजरात रेप केस: राजकोट जिले के एक शांत गांव में छह साल आठ महीने की मासूम बच्ची के साथ हुई निर्मम घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। यह मामला इतना दर्दनाक है कि लोगों को निर्भया कांड की याद ताजा हो गई।
खेतों में मजदूरी करने वाले एक गरीब परिवार की बच्ची को गांव के ही आसपास मौजूद 30 वर्षीय युवक ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी है।
आरोपी ने पहले बच्ची से बलात्कार किया और उसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
गुजरात रेप केस: खेतों में काम कर रहे थे परिजुन
यह भयावह घटना 4 दिसंबर की दोपहर की है। बच्ची के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे और बच्ची वहीं पास में खेल रही थी।
इसी बीच आरोपी राम सिंह वहां पहुंचा। वह पहले कुछ देर आसपास घूमता रहा और मौका पाते ही बच्ची का मुंह दबाकर उसे एकांत जगह ले गया।
वहां उसने क्रूरता की सारी सीमाएं पार कर दीं। बच्ची को खून से सनी हालत में वहीं छोड़कर आरोपी खेतों के रास्ते से भाग निकला।
इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
काफी देर तक बच्ची दिखाई न देने पर परिवार चिंतित हो उठा और उसे खोजने निकल पड़ा। कुछ ही दूरी पर बच्ची रोती, कराहती और खून से लथपथ मिली।
उसकी हालत देखकर परिवार के सदस्यों के पैर तले जमीन खिसक गई। तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम उसकी जान बचाने में जुट गई।
बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। अस्पताल स्टाफ भी बच्ची की हालत देखकर स्तब्ध रह गया।
मासूम ने की आरोपी की पहचान
इधर घटना की जानकारी मिलते ही राजकोट ग्रामीण पुलिस सक्रिय हो गई। बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में तुरंत जांच शुरू कर दी। राजकोट ग्रामीण एसपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि जांच के दौरान करीब 100 लोगों से पूछताछ की गई।
इसके बाद पुलिस ने 10 संदिग्धों को चाइल्ड एक्सपर्ट की मौजूदगी में पीड़िता के सामने लाया, ताकि बच्ची बिना डर के पहचान कर सकें। पीड़िता ने आरोपी राम सिंह की स्पष्ट पहचान कर दी।
पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले का रहने वाला है और तीन बच्चों का पिता बताया जाता है।
इससे इलाके में और भी आक्रोश फैल गया, क्योंकि लोग हैरान हैं कि एक पिता होने के बाद भी वह इतनी दरिंदगी पर उतर आया। पुलिस आरोपी को कड़ी सुरक्षा में रख रही है, क्योंकि गांव में गुस्सा लगातार बढ़ रहा है।

