Wednesday, December 24, 2025

Gujarat में पीएम मोदी की भव्य रैली, कर्नल सोफिया के परिवार ने बरसाये फूल

Gujarat: 26 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे की शुरुआत वडोदरा से की, और जैसे ही वह रोड शो में शामिल हुए, माहौल भावुक और उत्साह से भरा नजर आया। फूलों की बारिश, नारों की गूंज और चेहरे पर उमंग सब कुछ खास था,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

लेकिन जो पल सबसे अलग था, वो था कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार की मौजूदगी। यही वह चेहरा है जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पहचान बन चुकी हैं।

Gujarat: एक खास परिवार जो भीड़ में सबसे खास नजर आया

पीएम मोदी के इस रोड शो में हजारों लोग शामिल हुए, लेकिन उस भीड़ में एक चेहरा ऐसा भी था जिसने हर किसी का ध्यान खींचा कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार। खुद सोफिया की जुड़वां बहन शाइना सुन्सारा और माता-पिता भी वहां मौजूद थे और उन्होंने भी प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए।

शाइना ने मीडिया से कहा, “मैं खुद एक महिला हूं और महसूस कर सकती हूं कि पीएम मोदी ने महिलाओं को कितनी हिम्मत दी है। आज सोफिया सिर्फ मेरी बहन नहीं, पूरे देश की बहन बन गई है।”

देश पहले, धर्म बाद में

कर्नल सोफिया के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी का बयान लोगों को छू गया। उन्होंने कहा, “हमारे लिए पहले देश है, फिर धर्म और जाति। प्रधानमंत्री मोदी ने हमें पहचाना और सम्मान दिया, हमने भी उन्हें सम्मानपूर्वक अभिवादन किया।”

उनकी मां हलीमा बीबी ने भी गर्व से कहा, “हमारे लिए देश सबसे ऊपर है। पीएम मोदी से मिलकर खुशी हुई, और हमें गर्व है कि महिलाएं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अभियान से जुड़ रही हैं।”

ऑपरेशन सिंदूर की आवाज बनीं कर्नल सोफिया

8 मई को कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया के सामने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी साझा की थी। वो उन दो महिला अफसरों में शामिल थीं जिन्होंने इस अहम मिशन का नेतृत्व किया।

इससे पहले वह ‘एक्सरसाइज फोर्स 18’ में भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व कर चुकी हैं जो भारत में अब तक की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय सैन्य एक्सरसाइज मानी जाती है।

गुजरात में दौरे से आगे, एक संदेश

पीएम मोदी का यह दौरा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, यह एक भावनात्मक जुड़ाव भी था। एक महिला अफसर के परिवार की खुले मंच पर मौजूदगी, और उनका गर्व से यह कहना कि “हमारा धर्म नहीं, देश पहले है”।

ये बातें बताती हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, एक मानसिक क्रांति भी है। और शायद यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में इस बार फूलों से ज्यादा भरोसे की बरसात हुई।

यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav controversy: लालू यादव का विवादों से रहा है पुराना नाता, जानें 5 बड़ी कंट्रोवर्सी

Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article