Monday, April 14, 2025

Gaurav Khanna: गौरव खन्ना खोलेंगे अपना रेस्टोरेंट ‘Khana with Khanna’? दोस्त के बयान पर एक्टर ने दी सफाई

Gaurav Khanna: टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय चेहरे और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के चर्चित कंटेस्टेंट गौरव खन्ना इन दिनों एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं। एक ओर जहां उन्होंने हाल ही में शो में अपनी खास डिश से दर्शकों और जजेज का दिल जीत लिया, वहीं दूसरी ओर उन पर उस डिश को कॉपी करने का आरोप भी लगा। अब गौरव फिर चर्चा में हैं—पर इस बार मामला कुछ स्वाद से जुड़ा है!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Gaurav Khanna: दोस्त ने किया खुलासा, गौरव खोलेंगे रेस्टोरेंट?

गौरव खन्ना के पुराने और करीबी दोस्त हुसैन ने हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा किया है। ‘कुमकुम प्यारा सा बंधन’ में गौरव के साथ काम कर चुके हुसैन ने दावा किया कि गौरव जल्द ही अपने होमटाउन कानपुर में एक रेस्टोरेंट खोलने जा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि इस रेस्टोरेंट का नाम होगा ‘Khana with Khanna’।

इतना ही नहीं, हुसैन ने यह भी कहा कि गौरव के माता-पिता और उनकी पत्नी इस रेस्टोरेंट के इंटीरियर डिजाइन का काम खुद देख रहे हैं। सोशल मीडिया और फैन पेजेस पर इस खबर ने तूल पकड़ लिया है।

Gaurav Khanna: क्या वाकई गौरव खन्ना रेस्टोरेंट खोल रहे हैं?

Gaurav Khanna: इस पूरे मामले पर गौरव खन्ना ने खुद चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में जब उनसे इस खबर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ किया कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। गौरव ने हंसते हुए कहा, “हुसैन ने ये बात मजाक में कही थी। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं और शो के दौरान ये बातचीत मस्ती में हुई थी।”

हालांकि, गौरव ने ये भी जोड़ा कि, “ये कोई बुरा आइडिया नहीं है। अगर आगे चलकर ऐसा कुछ प्लान होता है, तो ‘Khana with Khanna’ एक कमाल का नाम हो सकता है।”

Gaurav Khanna: दर्शकों में दिखा उत्साह

हालांकि गौरव ने रेस्टोरेंट खोलने की बात से इनकार किया है, लेकिन फैंस इस आइडिया को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग पहले से ही रेस्टोरेंट के नाम और थीम को लेकर कल्पनाएं कर रहे हैं।

क्या आगे कभी होगा ‘Khana with Khanna’?

Gaurav Khanna: फिलहाल तो गौरव का पूरा फोकस मास्टरशेफ फिनाले की तैयारी और अपने करियर पर है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस विचार को नकारा नहीं, उससे ये जरूर लगता है कि शायद भविष्य में कानपुर की गलियों में सच में ‘Khana with Khanna’ की खुशबू फैले।

तो अभी के लिए ये सिर्फ एक मजाक था, लेकिन कौन जानता है, कल यही मजाक एक हकीकत बन जाए!

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article