Free Ticket : कुछ दिन पहले जब हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी राजस्थान रोडवेज में सफर कर रही थी। तब पुलिस का रुतबा दिखाते हुए लेडी कांस्टेबल ने टिकट लेने से मना कर दिया। इस पर हुई बहसबाज़ी को कंडक्टर ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
Free Ticket: 90 बसों का चालान काट दिया
हरियाणा पुलिस का ईगो हर्ट हो गया और उन्होंने ताबड़तोड़ हरियाणा आने वाली राजस्थान रोडवेज की बसों का चालान काटना शुरू कर दिया। चालान भी एक दो नहीं बल्कि करीब 90 बसों का चालान काट दिया। अब बारी आयी राजस्थान रोडवेज के EGO की तो उन्होंने भी बदला लेते हुए राजस्थान आयी हरियाणा रोडवेज की करीब 86 बसों का एक ही दिन में चालान काट दिया। इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस में शीत युद्ध शुरू हो गया। जिसकी वजह इस त्यौहार के सीजन में 20 हजार यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सीट बेल्ट लगाने को लेकर कटा चालान
इसमें वर्दी, सीट बेल्ट नहीं लगाने के भी चालान करके जुर्माना लगाया है। चालान होने वाली बसों में जयपुर डीलक्स, अलवर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर सहित डिपो की डीलक्स और साधारण बसें शामिल हैं। वहीं, रोडवेज प्रशासन की ओर से सभी डिपो प्रबंधन को हरियाणा जाने वाली बसों के पूरे दस्तावेज के साथ ट्रैफिक नियम का पालन करने के निर्देश दिए हैं। ड्राइवर को सीट बेल्ट लगाने, वर्दी पहनने, क्षमता के अनुसार यात्रियों को बिठाने और लाइसेंस साथ रखने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी अवैध कार्रवाई की जाती है, तो वीडियो बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।