Rajasthan Assembly by-election: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस, बीएपी और आरएलपी को जमकर घेरा। मुख्यमंत्री ने खींवसर की सभा में हनुमान बेनीवाल और उनकी पार्टी को घेरते हुए कहा कि रेवंतराम पिछला चुनाव 2 हजार मतों से हार गए थे।
उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि इस बार 13 नबंवर को यह कसक निकाल देना। जोर से ईवीएम का बटन दबाना, ऐसा लगे कि वोटर गुस्से में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लूट और झूठ की पार्टी है। इन्होंने अपने घोषणा पत्र में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। जबकि हमने मात्र 10 महीने में ही संकल्प पत्र में किए गए 50 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं तथा आगे भी एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा।
पेपर लीक से युवाओं के सपनों पर हुआ कुठाराघात
सलूंबर और चौरासी की सभाओं में मुख्यमंत्री ने कहा कि गत सरकार के समय हुए पेपर लीक मामलों से युवाओं के सपनों पर कुठाराघात हुआ था। हम युवाओं की आंखों में आंसू लाने वाले अपराधियों को नहीं बख्शेंगे। सरकार की ओर से इन मामलों में अब तक 200 से भी अधिक आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। इनमें से कोई भी बचने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को समय पर आयोजित करवाने के लिए हमने दो साल का भर्ती कलेण्डर परीक्षा परिणामों की तारीख सहित निकाला है। साथ ही, हमारी सरकार युवाओं को पांच वर्ष में चार लाख सरकारी नौकरी देगी।
हमारी सरकार समझती है किसानों का दुख-दर्द
भजन लाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के दुःख-दर्द को समझती है तथा किसानों से जुड़े प्रत्येक मुद्दे पर काम कर रही है। हमारी सरकार ने किसान सम्मान निधि से लेकर गेहूं की एमएसपी में बढ़ोतरी की है। प्रदेश में अब सरकार मूंग की एमएसपी पर खरीद कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए पेयजल एवं सिंचाई में पानी की महत्ता को समझते हुए हमने सरकार में आते ही ईआरसीपी और यमुना जल समझौते जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की विरोधी है, क्योंकि इनके नेताओं ने तो हरियाणा विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में यमुना जल समझौते को निरस्त करने का वादा किया था।
हमने 90 हजार भर्तियों का रास्ता खोला
शर्मा ने कहा कि युवाओं को सरकार के पहले साल में ही 1 लाख सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। आने वाले 5 साल में 4 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे। कैबिनेट में निर्णय करके एकसाथ 90 हजार भर्तियां निकालने का काम किया गया है। हमारी सरकार ने 10 महीने में ही 60 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती का रास्ता साफ किया है, लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार कभी भी ऐसा काम नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि 2 साल की भर्तियों का कैलेण्डर भी जारी किया गया है। युवा नौकरी की तैयारी करते रहें, भर्तियां निकलती रहेंगी।