Eid Miladunnabi Procession: राजस्थान के बारां में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान शहर के प्रताप चौक पर जुलूस के रास्ते को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को समझाया और मामला शांत करवाया। डीएसपी ओमेंद्र सिंह ने कहा कि जुलूस को तय रास्ते से ही आगे जाने दिया गया। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जुलूस में से कुछ लोग तय मार्ग के अलावा दूसरे मार्ग पर जाने के लिए अड़े हुए थे। जुलूस में शामिल कुछ लोग चार मूर्ति चौराहे तक जाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें सख्ती से रोकते हुए तय मार्ग पर ही आगे भेजा गया। इसके बाद जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। वहीं कोटा में मिलादुन्नबी के जुलूस में चांदा-तारा लगा तिरंगा फहराने का मामला सामने आया।
दूसरे रास्ते से जाने पर अड़े, लगाए नारे
एसपी ने जानकारी दी कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर में जूलूस निकला जा रहा था। जैसे ही जुलूस प्रताप चौक पर पहुंचा, जो पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग था, लेकिन कुछ लोग जुलूस से अलग होकर नारेबाजी करते हुए दूसरे रास्ते पर जाने लगे, जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की। एएसपी राजेश चौधरी और एसपी राजकुमार चौधरी ने खुद मोर्चा संभाला और उन्हें तय रास्ते से भेजा गया।
कोटा में हुआ तिरंगे का अपमान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोटो में तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया। तिरंगे के साथ छेड़छाड़ कर उस पर चाँद-तारा बना दिया गया और इस झंडे को जुलूस में लहराया गया। इस मामले का खुलासा होने के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हो गई। हालाँकि कोटा पुलिस ने कहा कि, “आज ईद मिलादुनबी के जुलुस के दौरान अनन्तपरा क्षेत्र में राष्टीय ध्वज के साथ आपत्तिजनक चिन्ह बनाकर लहराने का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और राष्ट्रीय ध्वज को बरामद कर लिया। तिरंगा फहराने वाले बच्चों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”