Sunday, October 12, 2025

दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप: ओडिशा की छात्रा के साथ जंगल में दरिंदगी, पश्चिम बंगाल में फिर हिला देने वाली वारदात

दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, यह वारदात शुक्रवार रात (10 अक्टूबर 2025) को कॉलेज परिसर के बाहर हुई।

छात्रा अपने एक मित्र के साथ रात का खाना खाने के लिए बाहर गई थी। इसी दौरान तीन अज्ञात युवक उनके पास पहुंचे। उन्हें देखकर छात्रा की सहेली घबरा गई और वहां से भाग निकली। इसके बाद तीनों आरोपियों ने छात्रा का मोबाइल फोन छीन लिया और उसे जबरन पास के जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया।

दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप: दरिंदों ने धमकाया, मोबाइल के बदले मांगे पैसे

दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दरिंदगी के बाद आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। आरोपियों ने यह भी कहा कि अगर मोबाइल वापस चाहिए तो पैसे देने होंगे।

वारदात के बाद छात्रा की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

परिवार का दर्द: “बेटी को सुरक्षित समझकर भेजा था”

घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार सुबह पीड़िता के माता-पिता ओडिशा से दुर्गापुर पहुंचे। पीड़िता की मां ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की और कहा,

“हमने अपनी बेटी को इस कॉलेज में इसलिए भेजा क्योंकि यहां की पढ़ाई और सुरक्षा व्यवस्था अच्छी बताई गई थी। लेकिन अब जो हुआ है, उसने हमारा भरोसा तोड़ दिया है।”

वहीं पिता ने कहा,

“हमने सुना था कि यह कॉलेज सुरक्षित है, इसलिए अपनी बेटी को यहां पढ़ने भेजा। लेकिन अब जो हुआ है, वह किसी भी अभिभावक के लिए सबसे बड़ा सदमा है। दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।”

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप: पश्चिम बर्धमान जिले की पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तीनों अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस टीमों ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम दुर्गापुर रवाना

इस घटना का संज्ञान राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी लिया है। आयोग की एक टीम जल्द ही दुर्गापुर पहुंचेगी और पीड़िता से मुलाकात करेगी। साथ ही कॉलेज प्रशासन और स्थानीय पुलिस से इस घटना को लेकर जवाब मांगा जाएगा।

पश्चिम बंगाल में बढ़ती घटनाओं पर सवाल

यह कोई पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में किसी छात्रा के साथ रेप की घटना सामने आई हो।

इससे पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था।

उसके बाद इसी साल कोलकाता के एक लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ भी गार्ड रूम में गैंगरेप किया गया था। इन दोनों मामलों ने बंगाल की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए थे।

अब दुर्गापुर गैंगरेप की यह वारदात फिर से राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठा रही है।

समाज के लिए बड़ा सवाल

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर पश्चिम बंगाल में छात्राओं और महिला डॉक्टरों की सुरक्षा के हालात इतने खराब क्यों हैं।
क्या कॉलेज प्रशासन और स्थानीय पुलिस वाकई अपनी जिम्मेदारी निभा रही है?

अब सबकी निगाहें पुलिस जांच और सरकार के रुख पर हैं कि क्या इस बार भी मामले को दबाया जाएगा या दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article