दुबई एयर शो 2025: भारतीय वायुसेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस उड़ान प्रदर्शन के दौरान क्रैश हो गया। हादसा आज दोपहर करीब 2:10 बजे अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ, जहां हजारों दर्शक विमान का करतब देख रहे थे।
तेजस हाई-स्पीड मैन्यूवर कर रहा था, तभी अचानक नियंत्रण खो बैठा। विमान पलटते हुए तेजी से नीचे आया और जमीन से टकराते ही आग के गोले में बदल गया।
हादसे के गवाह एक प्रवासी भारतीय शाजुद्दीन जब्बार ने गल्फ न्यूज से कहा, जब पायलट को लगा की विमान उसके नियंत्रण से बाहर जा रहा है तब उसने लोगों को बचाने के लिए विमान को दूसरी दिशा में घुमा दिया लेकिन खुद अपनी जान नहीं बचा सका और ये दृश्य काफ़ी दुःखद रहा।
क्रैश साइट से घना काला धुआं उठता दिखा, जिससे वहां मौजूद महिलाओं-बच्चों समेत दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई। इमरजेंसी सायरन बज उठे और रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।
दुबई एयर शो 2025: क्या होता है इस शो में?
दुबई एयर शो दुनिया के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली एयरोस्पेस आयोजनों में से एक है, लेकिन इसकी शुरुआत उतनी भव्य नहीं थी, 1986 में जब इसे “अरब एयर” के नाम से शुरू किया गया था, तब यह सिर्फ एक छोटा-सा नागरिक विमानन व्यापार मेला था।
1989 में पहली बार इसे दुबई एयरपोर्ट पर आयोजित किया गया, जहां केवल 200 प्रदर्शक और 25 विमान पहुंचे थे। तब किसी ने नहीं सोचा था कि यही आयोजन आगे चलकर दुनिया का सबसे बड़ा ग्लोबल एयरोस्पेस शो बनेगा।
यह आयोजन 17 से 21 नवंबर तक दुबई वर्ल्ड सेंटर में हुआ और इसमें दुनिया का लगभग पूरा एयरोस्पेस उद्योग एक ही जग़ह इकठ्ठा होता दिखाई दिया।
शो में 1500 से अधिक प्रदर्शक शामिल हुए, 200 से ज़्यादा उन्नत विमान पेश किये गए और 115 देशों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
ख़ास बात यह है कि इस बार 440 नए प्रतिभागियों ने भी अपनी तकनीकें प्रदर्शित की। साथ ही 12 बड़े सम्मेलन आयोजित हुए, जिनमें रक्षा, ऐरोस्पेस, अनुसंधान, नई तकनीकों और भविष्य की विमानन चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
दुबई एयर शो 2025: तेजस क्रैश की घटनाएं
2001 में अपनी पहली परीक्षण उड़ान में भी तेजस क्रैश हो गया और उस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई थी।
उसके बाद तेजस विमान से जुड़ी दूसरी दुर्घटना मार्च 2024 में, राजस्थान के जैसलमेर में हुई, लेकिन उस मामले में पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया था।
विमान के 24 साल के इतिहास में यह तेजस की दूसरी ऐसी दुर्घटना रही जिसमें पायलट ने अपनी जान गवां दी।
दुबई एयर शो 2025: हादसे के संभावित कारण?
शुरुआती रिपोर्ट्स में मैन्यूवर के दौरान पुल-अप न कर पाना या तकनीकी खराबी की बात कही जा रही है।
एक दिन पहले सोशल मीडिया पर ‘फ्यूल लीक’ का वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने इसे खारिज कर कहा था कि यह नॉर्मल कंडेंसेशन ड्रेनेज है।
इस मामले की जाँच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वाइरी गठित की जाएगी। UAE और भारत मिलकर इसकी जांच करेंगे।
दुबई एयर शो 2025: पायलट की मौत पर वायुसेना ने जताया दुःख
दुर्घटना में तेजस के पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
भारतीय वायुसेना ने इस क्षति को अपूरणीय बताते हुए पायलट के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बयान में कहा गया कि यह घटना बेहद दुखद है और वायुसेना इस कठिन समय में पायलट के परिवार के साथ मजबूत रूप से खड़ी है।
दुबई एयर शो 2025: विमान क्रैश से पहले तेजस का शक्तिप्रदर्शन
दुबई एयर शो में क्रैश होने वाले तेजस विमान ने हादसे से दो दिन पहले गजब की कलाबाजियां दिखकर महफिल लूट ली थी।
तेजस का दो दिन पुराना वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान को अलग-अलग तरह के करतब दिखाते हुए देखा जा सकता है।
दुबई एयर शो में इंडियन एयर फोर्स की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम और स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान प्रदर्शन ने लोगों का मन लुभा लिया था।
एक मिनट छह सेकेंड के वीडियो में तेजस विमान ने आकाश में अलग-अलग तरह के करतब दिखाये।
आज भी ऐसे ही करतब दिखाने के लिए तेजस विमान ने उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक ही इसमें कुछ गड़बड़ी हुई और प्लेन सीधे जमीन पर आ गिरा।
आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुँचीं और आग बुझाने का काम किया। दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जाँच चल रही है।

