Friday, April 4, 2025

Donald Trump ने आखिर क्यों किया शिक्षा विभाग को किया खत्म, जानें वजह

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस से शिक्षा विभाग को खत्म कर दिया है। इसके लिए ट्रंप ने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर कार्यकारी आदेश पर साइन किया है। इस विभाग को खत्म करने के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पर ट्रंप के दोनों तरफ स्कूली बच्चे बैठे हुए थे और वो सभी उनकी कॉफी कर रहे थे। ऐसे में जब ट्रंप ने साइन करने के लिए अपने पेन की कैप खोली तो बच्चों ने भी वैसा ही किया, ट्रंप ने अमेरिकी संसद की मंजूरी लिए बिना ही इस आदेश पर साइन किया है, जिसका विपक्षी दल ने जमकर विरोध किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Donald Trump: शिक्षा विभाग से कोई फायदा नहीं- ट्रंप

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रशासन शिक्षा विभाग को बंद करने के लिए जो भी जरूरी कदम होगा वो उठायेगा। उन्होंने कहा कि हम इसे जल्द ही बंद कर देंगे। इस विभाग से हमें कोई फायदा नहीं हो रहा है। ट्रंप ने कहा कि यह अजीब लग सकता है, लेकिन देश के लिए ये सही कदम है। डेमोक्रेटस को भी अच्छे से पता है कि यह सही कदम है। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग की सचिव लिंडा मैकमोहन को विभाग को बंद करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का दिशा निर्देश दिया है।

शिक्षा समूहों ने किया विरोध

Donald Trump: शिक्षा विभाग वर्तमान में के-12 स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण धनराशि प्रदान करता है, उच्च शिक्षा के लिए छात्र ऋण और पेल ग्रांट्स का प्रबंधन करता है और स्कूलों में नागरिक अधिकार कानूनों को लागू करता है। इस निर्णय का विभिन्न शिक्षा समूहों और नागरिक अधिकार संगठनों ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने छात्रों के अधिकारों पर संभावित नकारात्मक प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की है और इस आदेश को चुनौती देने के लिए कानूनी कार्रवाई भी शुरू की है।

Donald Trump

DOGE ने कानूनी चुनौतियों को दिया जन्म

Donald Trump: ट्रंप का यह कदम संघीय निरीक्षण को कम करने और शिक्षा में रूढ़िवादी सिद्धांतों को बढ़ावा देने के उनके प्रशासन के प्रयासों के अनुरूप है। हालांकि विपक्षीय पार्टियों का कहना है कि इस निर्णय से सार्वजनिक शिक्षा को नुकसान पहुंचेगा और कॉलेज की पढ़ाई कम सुलभ हो पाएगी। इस बीच एलन मस्क की संघीय सरकार दक्षता विभाग (DOGE) के साथ भागीदारी ने कानूनी चुनौतियों को जन्म दिया है और पेंटागन व चीन के साथ उनके व्यावसायिक संबंधों के कारण हितों के टकराव की संभावनाओं पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

Donald Trump: ऐसे में कुल मिलाकर शिक्षा विभाग को समाप्त करने का यह प्रयास संघीय सरकार के आकार को कम करने और राज्य सरकारों को अधिक स्वायत्तता देने की ट्रंप प्रशासन की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। हालांकि इसके प्रभाव और कानूनी वैधता पर बहस जारी है और यह देखना बाकी है कि यह प्रयास सफल होगा या नहीं।

यह भी पढ़े: Disha Salian Death Case: दिशा सालियान के पिता ने आदित्य ठाकरे पर लगाया रेप और हत्या का आरोप

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article