Tuesday, January 13, 2026

क्या आप जानते है ऑस्कर की शुरुआत कब और कैसे हुई ?

कुछ ही महीनो में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन होने वाला है। इस अवॉर्ड शो का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ऑस्कर अवॉर्ड्स फिल्म जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड है। ऐसे में क्या आप जानते है कि इन अवॉर्ड का इतिहास क्या है ? जलिये जानते है।

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन इस बार 23 मार्च 2025 को लॉस एंजेलेस, कैलिफोर्निया में आयोजित होने वाले हैं। इस अवॉर्ड को हर साल सिनेमा में अपना योगदान देने वालों को अमेरिका की अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से दिया जाता है। ऐसे में इस साल ऑस्कर के लिए आमिर खान और किरण राओ कि फिल्म “लापता लेडीज ” को चुना गया है।

ऑस्कर का इतिहास-

ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 1927 में हुई थी। जिसे मोशन पिक्चर्स इंडस्ट्री के 36 लोगों ने मिलकर शुरू किया था। एमजीएम स्टूडियो के हेड कॉनरेड नागेल, फ्रेड निबलो,लुइस बी मेयर, और फीड बीटसोन ने मिलकर एक संगठन बनाने का प्लान बनाया। इसको अमल में लेन के लिए 11 जनवरी 1927 को लॉस एंजिल्स के एंबेसेडर होटल में एक डिनर पार्टी आयोजित की गई जिसमे 36 लोगों ने हिस्सा लिया। इसी पार्टी में संगठन बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

उस डिनर पार्टी में कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें जॉर्ज कोहेन, डॉग्लकस फेयरबैंक्सर, मेरी पिकफोर्ड, सेसिल, केडरिक गिब्बांस, जेस्सेह लस्कीय और इरविंग थालबर्ग बी भी शामिल थे। इसके बाद मार्च 1927 में डॉग्लास फेयरबैंक्स की लीडरशिप में संगठन का चुनाव हुआ जिसमे एकेडमी को पहले एक एनजीओ के तौर पर अनुमति मिली।

इजाजत मिलने की खुशी में 11 मई 1927 को बिल्ट मोर होटल में एक पार्टी हुई थी जिसमें लगभग 300 मेहमान शामिल हुए थे। इन 300 लोगों में से 230 ने 100 डॉलर की फीस देकर संगठन की सदस्यता ग्रहण की थी। थॉमस एडीसन को भी पहली मानद सदस्यता इस पार्टी में दी गई थी।

पहली बार कब और किसे मिला अवार्ड

पहली बार ऑस्कर, यानी अकेडमी पुरस्कार, 16 मई 1929 को दिए गए थे। यह समारोह हॉलीवुड के रूजवेल्ट होटल में आयोजित हुआ था। जिसमे 270 लोगों आये थे। इस आयोजन के लिए टिकट भी लगाया गया था। जो उस वक़्त 5 डॉलर का था। उस साल के प्रमुख पुरस्कार “विंग्स” फिल्म को “बेस्ट पिक्चर ” के लिए दिया गया था।

कैसे मिलती है ऑस्कर में जगह ?

ऑस्कर में हर साल कई फिल्मे हिस्सा लेती है मगर इसके लिए कुछ नियम है और इसमें उन्ही फिल्म्स को जगह मिलती है, जो इसके लिए बनाए गए कायदे-कानून पर खरा उतरते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ऑस्कर अवॉर्ड्स में जाने के लिए क्या-क्या होना जरूरी है।

ऑस्कर अवॉर्ड उन फिल्मों को दिया जाता है, जो अमेरिका के 6 मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, इलिनोयस, मियामी, शिकागो, फ्लोरिडा और अटलांटा, जॉर्जिया में किसी एक कमर्शियल सिनेमाघरों में दिखाई गई हो।
फिल्म करीब 40 मिनट से लम्बी होनी चाहिए
उसे साल 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच शोकेस किया गया हो
इसके अलावा फिल्म एक ही थियेटर में कम से कम 7 दिन तक चली हो

कैसे होती है इसकी वोटिंग

एकेडमी की एक रिसर्च टीम होती है जिसमें 6000 प्रोफेशनल मेंबर्स शामिल होते है। जिसमे डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर, डिजाइनर, म्यूजिशियन, डॉक्यूमेंट्री, राइटर्स, एक्टर,एक्जीक्यूटिव्स, फिल्म एडिटर,पब्लिक रिलेशन, हेयर स्टाइलिस्ट, विजुअल इफेक्ट, साउंड आर्टिस्ट, और मेकअप होते हैं. 
ये मेंबर्स ही फिल्मों के लिए वोट करते हैं और ज्यादा से ज्यादा वोट पाने के लिए फिल्म मेकर्स को रिसर्च टीम मेंबर्स को अपनी फिल्म दिखानी होती है। इसके लिए फिल्मों कि स्क्रीनिंग की जाती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Karnika Pandey
Karnika Pandeyhttps://reportbharathindi.com/
“This is Karnika Pandey, a Senior Journalist with over 3 years of experience in the media industry. She covers politics, lifestyle, entertainment, and compelling life stories with clarity and depth. Known for sharp analysis and impactful storytelling, she brings credibility, balance, and a strong editorial voice to every piece she writes.”
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article