Diabetes Diet After 40: उम्र बढ़ने के साथ शरीर में बदलाव होना स्वाभाविक है, लेकिन 40 की उम्र पार करते ही डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां कई लोगों की लाइफस्टाइल को बिगाड़ देती हैं।
ऐसे में सबसे अहम हो जाता है डाइट मैनेजमेंट—क्योंकि आपकी थाली ही आपकी सेहत तय करती है। इसी कड़ी में न्यूट्रिशनिस्ट लीना महाजन ने एक हेल्दी सुपरफूड का नाम लिया है, जो इन बीमारियों को कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकता है—सुरन यानी जिमीकंद।
Table of Contents
Diabetes Diet After 40: क्यों है सुरन खास?
Diabetes Diet After 40: सुरन को लंबे समय से औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में पोटेशियम मौजूद होता है, जो हार्ट हेल्थ के लिए बेहतरीन है।
यह ब्लड प्रेशर को नैचुरली कंट्रोल करने में मदद करता है। डायबिटीज मरीजों के लिए भी सुरन खासतौर पर फायदेमंद है क्योंकि यह ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करता है।
साथ ही इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जिससे पाचन बेहतर होता है और वजन मैनेज करने में आसानी मिलती है।
Diabetes Diet After 40: यही नहीं, सुरन शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने का काम करता है, जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और स्किन पर भी ग्लो आता है।
हेल्दी और टेस्टी: सुरन के कबाब
अगर आपको लगता है कि हेल्दी खाना टेस्टी नहीं हो सकता, तो सुरन कबाब आपकी सोच बदल देंगे। इन्हें बनाने का तरीका आसान है और स्वाद लाजवाब।
सामग्री:
Diabetes Diet After 40: 250 ग्राम उबला और कटा हुआ सुरन
2 हरी मिर्च और 1 चम्मच अदरक
आधा कप ओट्स का आटा या भुना चना पाउडर
2 बड़े चम्मच हरी धनिया पत्तियां
मसाले – काली मिर्च, गरम मसाला, इलायची पाउडर
स्वादानुसार नमक और ब्रेड क्रम्ब्स
Diabetes Diet After 40: बनाने की विधि
सबसे पहले अदरक, हरी मिर्च और सुरन को हल्का सा फ्राई कर लें। फिर इसमें मसाले और ओट्स का आटा मिलाकर टिक्की का आकार दें। अब इन्हें ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटकर हल्की आंच पर शैलो फ्राई करें। ऊपर से पुदीना डालकर सर्व करें।
डायबिटीज-बीपी मरीजों के लिए बेस्ट ऑप्शन
Diabetes Diet After 40: सुरन के कबाब न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि इन्हें खाने से हेल्दी स्नैकिंग का विकल्प भी मिल जाता है। रोजमर्रा की डाइट में इसे शामिल करने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है, दिल की सेहत बेहतर होती है और शरीर एक्टिव फील करता है।