Wednesday, December 24, 2025

‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की धाक, माधवन बोले– “जलन की कोई जगह नहीं”

आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई-थ्रिलर ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी मार्केट तक तहलका मचा रही है। जहां फिल्म की कमाई नए रिकॉर्ड बना रही है, वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में हैं अक्षय खन्ना—जिनकी दमदार एक्टिंग को दर्शक और क्रिटिक्स दोनों हाथों-हाथ ले रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अक्षय खन्ना की एक्टिंग बनी सबसे बड़ी ताकत

फिल्म में गैंगस्टर रहमान डकैत के किरदार में नजर आए अक्षय खन्ना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि साइलेंट परफॉर्मेंस भी भारी पड़ सकती है। सोशल मीडिया से लेकर रिव्यूज तक, हर जगह उनकी तारीफ हो रही है। कई दर्शकों का मानना है कि ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना का किरदार सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ता है।

क्या लाइमलाइट से नाराज़ हैं आर माधवन?

इसी तारीफों के बीच अफवाहें उड़ने लगीं कि फिल्म में अपेक्षाकृत छोटे रोल के चलते आर माधवन खुद को साइडलाइन महसूस कर रहे हैं। लेकिन अब इन अटकलों पर खुद माधवन ने साफ शब्दों में विराम लगा दिया है।

माधवन का बेबाक रिएक्शन: “मैं अक्षय के लिए बेहद खुश हूं”

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आर माधवन ने कहा—

“बिल्कुल नहीं! मैं अक्षय के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। वो जिस तारीफ के हकदार हैं, वो उन्हें मिल रही है। इतना टैलेंटेड और जमीन से जुड़ा इंसान मैंने कम देखा है।”

माधवन ने आगे कहा कि अक्षय खन्ना पब्लिक अटेंशन से दूर रहकर अपनी शांति में खुश रहते हैं, और सफलता या असफलता उनके लिए एक जैसी है।

“धुरंधर का हिस्सा होना ही मेरे लिए काफी है”

आर माधवन ने यह भी साफ किया कि उनके लिए फिल्म की सफलता व्यक्तिगत लाइमलाइट से कहीं बड़ी है।

“धुरंधर इतिहास बना रही है। इसका हिस्सा होना ही मेरे लिए गर्व की बात है। न अक्षय और न ही आदित्य धर इस सफलता को भुनाने की होड़ में हैं।”

स्टारकास्ट और किरदार

‘धुरंधर’ में एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आते हैं—

रणवीर सिंह

अक्षय खन्ना (रहमान डकैत)

आर माधवन (IB डायरेक्टर अजय संयाल)

अर्जुन रामपाल

संजय दत्त

सारा अर्जुन

राकेश बेदी

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स की बारिश

रणवीर सिंह की यह स्पाई-थ्रिलर बेहद कम वक्त में 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है और अब 800 करोड़ वर्ल्डवाइड की ओर तेज़ी से बढ़ रही है।

ओटीटी में भी ‘धुरंधर’ का दबदबा

‘धुरंधर’ ने ओटीटी मार्केट में भी नया इतिहास रच दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स 285 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। इसके साथ ही यह प्लेटफॉर्म पर बिकने वाली सबसे महंगी हिंदी फिल्म बन गई है।

‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड टूटा

इस डील के साथ ‘धुरंधर’ ने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसके ओटीटी राइट्स 275 करोड़ रुपये में बिके थे। हालांकि इस रकम की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

ओटीटी पर कब आएगी ‘धुरंधर’?

फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, थिएटर रन के 6–8 हफ्तों बाद यह जनवरी 2026 के आखिरी हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। संभावित तारीखें 16 से 30 जनवरी 2026 के बीच बताई जा रही हैं।

Karnika Pandey
Karnika Pandeyhttps://reportbharathindi.com/
“This is Karnika Pandey, a Senior Journalist with over 3 years of experience in the media industry. She covers politics, lifestyle, entertainment, and compelling life stories with clarity and depth. Known for sharp analysis and impactful storytelling, she brings credibility, balance, and a strong editorial voice to every piece she writes.”
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article