रणवीर सिंह का तूफान:रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इन दिनों सिनेमाघरों में आग लगाए हुए है। रिलीज के महज 19 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर से 907.40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस धमाकेदार कलेक्शन के साथ ही फिल्म ने 2025 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म का तमगा अपने नाम कर लिया है और कांतारा चैप्टर 1 जैसे बड़े टाइटल को भी पीछे छोड़ दिया है।
900 करोड़ के बाद आया बड़ा ऐलान
रणवीर सिंह का तूफान: फिल्म की रिकॉर्डतोड़ सफलता से उत्साहित मेकर्स ने अब धुरंधर 2 को लेकर अहम फैसला लिया है। पहले पार्ट की रिलीज के साथ ही दूसरे पार्ट की तारीख 19 मार्च 2026 घोषित कर दी गई थी, लेकिन अब इसकी रिलीज रणनीति में बड़ा बदलाव किया गया है।
अब सिर्फ हिंदी नहीं, पूरे देश में गूंजेगी ‘धुरंधर’
जहां धुरंधर का पहला चैप्टर केवल हिंदी भाषा में रिलीज हुआ था, वहीं धुरंधर 2 को पैन इंडिया लेवल पर उतारने की तैयारी है। मेकर्स ने तय किया है कि अगला पार्ट हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी सिनेमाघरों में आएगा। इससे फिल्म को साउथ के बड़े मार्केट का सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है।
रणवीर सिंह बनाम पूरा पैन इंडिया बॉक्स ऑफिस
रणवीर सिंह का तूफान: इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि धुरंधर 2 न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ इंडस्ट्री की बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को भी चुनौती दे सकती है। रणवीर सिंह के करियर में यह फिल्म एक ऐसे मोड़ के तौर पर देखी जा रही है, जहां वह खुद को सच्चे मायनों में पैन इंडिया सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर सकते हैं।
रणवीर सिंह का तूफान: स्टारकास्ट ने बढ़ाया फिल्म का दम
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और राकेश बेदी जैसे मजबूत कलाकार नजर आए। खास तौर पर अक्षय खन्ना ने अपने किरदार और वायरल डांस मूव्स से जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं।
फिल्म की फीमेल लीड सारा अर्जुन रहीं, जो रणवीर सिंह के अपोजिट दिखाई दीं। बतौर लीड एक्ट्रेस यह उनकी पहली फिल्म थी और दर्शकों ने उनके काम को खूब सराहा।
सीक्वल को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह
धुरंधर की कामयाबी के बाद से ही दर्शक इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जब यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होने जा रही है, तो माना जा रहा है कि 2026 में बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह का दबदबा और भी मजबूत होने वाला है।

