ARRANGEMENTS IN MAHAKUMBH 2025: यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर सुरक्षित व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया की आयोजन को सफल बनाने के लिए कई उपकरण ख़रीदे गए है और साइबर वॉरिअर को भी तैयार किया गया है।
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बताया की महाकुंभ 2025 आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी है। किसी को कोई हानि न हो इसके लिए सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है। ऐसा अनुमान है की इस 45 दिनों के महाकुम्भ मेले में लगभग 50 करोड़ लोग प्रयागराज आएंगे। जिनकी सुरक्षा के लिया अद्बुध व्यवस्था की गयी है।
डिजिटल वारियर्स है तैयार
उन्होंने आगे बताया कि कुंभ के लिए डिजिटल वॉरियर बनाए गए है। इसके लिए कॉलेज स्टूडेंट्स को तैयार किया गया है। वहीँ भारत सरकार के विभागों की मदद से पूरे साइबर स्पेस पर नज़र राखी जा रही है। इसके साथ उन्होंने कहा कि महाकुंभ के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही किसी भी प्राकृतिक डिजास्टर से बचने के लिए भी 200 करोड़ के नए उपकरण खरीदे गए हैं।
सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाएगी
ARRANGEMENTS IN MAHAKUMBH 2025: डीजीपी ने बताया कि कुंभ के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं और अंतराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाएगी । इसके लिए कुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों को कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है। महाकुंभ 2025 का आयोजन यूपी पुलिस के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है और इसके लिए यूपी पुलिस दिन-रात कम कर रही है।
अखाड़ों का आना हुआ शुरू
इसी के साथ हिंदू धर्म के 13 अखाड़े ने प्रयागराज में प्रवेश करना शुरू कर दिया है। इन अखाड़ों में से सबसे पुराने श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े ने रविवार को शाही अंदाज में कुम्भ क्षेत्र में प्रवेश किया। जिसमे नागा साधुओ के साथ हाथी-घोड़े, ढोल-नगाड़े और साधु-संतों के इस भव्य जुलूस का श्रद्धालुओं द्वारा फूलों से स्वागत किया। इस जुलूस में साधु-संत, भाले, त्रिशूल और तलवार के करतब दिखाते हुए “हर-हर महादेव” के गगनभेदी नारों के साथ आगे बढ़ते दिखे और आकर्षण का केंद्र बने।