Thursday, December 4, 2025

दिल्ली प्रदूषण: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ज़हरीली हवा का क़हर, AQI 400 पार

राजधानी दिल्ली के इलाकों में एक बार फिर जहरीली धुंध की मोटी चादर छा गई है। कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ कैटेगरी में आता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 0-50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ होता है।

दिल्ली के हालातों को देखकर सीपीसीबी ने बताया, आनंद विहार में AQI 416, मोती बाग में 439, पंजाबी बाग में 439 और धौला कुआं में 423 तक पहुंच गया। पूरे दिल्ली का औसत AQI सुबह के समय 398-416 के बीच रहा, जो ‘बहुत ख़राब’ से ‘गंभीर’ की ओर बढ़ रहा है।

दिल्ली प्रदुषण: इसके अलावा बवाना में 438, बुराड़ी में 414, जहांगीरपुरी में 451, वजीरपुर में 477, अलीपुर में एक्यूआई 366, चांदनी चौक में 418, आईटीओ में 400, द्वारका में 411, नरेला में 392 AQI रिकॉर्ड किया गया है।

वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-62 में 348 गाजियाबाद के वसुंधरा में 430, इंदिरापुरम में 428 और गुरुग्राम सेक्टर-51 में 342 AQI दर्ज़ किया गया है।

यह प्रदूषण का स्तर इतना खतरनाक है कि बाहर निकलते ही आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ शुरू हो जाती है। डॉक्टर्स बता रहे हैं कि यह स्थिति फेफड़ों में गंभीर संक्रमण, अस्थमा अटैक और हार्ट प्रॉब्लम को ट्रिगर कर सकती है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए।

दिल्ली प्रदुषण: कब लागू होगा GRAP-4 (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान), क्या होंगे इसके प्रतिबंध?

दिल्ली प्रदुषण: दिल्ली में अभी GRAP Stage-3 लागू है।

अगर औसत AQI 450+ हो जाता है तो GRAP-4 लागू हो सकता है, जिसमें ट्रक एंट्री बैन, 50% वर्क फ्रॉम होम, स्कूल पूरी तरह ऑनलाइन जैसे सख्त कदम शामिल होंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने CAQM को कहा है कि वो प्रोएक्टिव होकर कोई भी कदम उठा सकती है। स्टेज-4 की कुछ पाबंदियां स्टेज-3 में ही जोड़ी जा सकती हैं।

आने वाले समय में सरकार निर्माण कार्य पर रोक लगा सकती है, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद में BS-3 पेट्रोल/BS-4 डीजल गाड़ियां बैन, क्लास 5 तक के स्कूल ऑनलाइन, डीजल जेनरेटर बैन किया जा सकता है।

दिल्ली प्रदुषण: हवा दूषित होने के कार

ठंड बढ़ने से हवा की रफ्तार कम जिसके कारण प्रदूषक फंस जाते हैं।

पराली जलाने का असर अभी तक है।

वाहनों और इंडस्ट्री का धुआं प्रदुषण का मुख्या कारण है।

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2-3 दिन हल्की धुंध रहेगी।

दिल्ली प्रदुषण: स्वास्थ्य के लिए क्या करें?

N95 मास्क जरूर पहनें, साधारण मास्क काम नहीं करेगा।

सुबह-शाम बाहर निकलना कम से कम करें।

घर में एयर प्यूरीफायर चलाएं और खिड़कियां बंद रखें।

बच्चों-बुजुर्गों को बाहर न भेजें।

सांस की तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

व्यायाम घर में ही करें, बाहर जॉगिंग व वॉकिंग को फ़िलहाल के लिए नज़रअंदाज़ करें।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article