Wednesday, January 22, 2025

Delhi News: शराब घोटाले में ज‍िसने केजरीवाल की जमानत कराई वह जा मिला BJP से, CM आत‍िशी भी टेंशन में

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से चंद द‍िन पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। ज‍िस ‘आप’ नेता ने द‍िल्‍ली शराब घोटाले में पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत कराई थी, वह अब बीजेपी से जा मिला है। उसने भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण कर ली है। इस बीच द‍िल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आत‍िशी टेंशन में हैं। उन्‍होंने चुनाव अधिकारी को पत्र लिख कर कालकाजी विधानसभा सीट पर पैरामिल‍िट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जानें कौन हैं कुलदीप मित्तल?

आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप मित्‍तल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। (Delhi News) आप नेता कुलदीप वही शख्‍स हैं, ज‍िन्‍होंने अरविंद केजरीवाल की जमानत ली थी। कुलदीप विधानसभा टिकट के ल‍िए खुद को प्रबल दावेदार बता रहे थे, लेकिन आम आदमी पार्टी ने उन्‍हें टिकट नहीं द‍िया। अब बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें भाजपा ज्वाइन करा दी है। विजेंद्र गुप्‍ता रोहिणी विधानसभा सीट से प्रत्‍याशी हैं।

Delhi News: इधर, आत‍िशी परेशान, जानें क्यों?

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर कालकाजी व‍िधानसभा सीट पर पैरामिल‍िट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है। आत‍िशी का आरोप है क‍ि कालकाजी में रमेश बिधूड़ी के भतीजे गुंडागर्दी कर रहे हैं। (Delhi News) आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उन्‍होंने मारपीट की है। चेतावनी दे रहे क‍ि घर बैठ जाओ, वरना हाथ पैर टूट जाएंगे, ये हमारा चुनाव है। आत‍िशी कालकाजी व‍िधानसभा सीट से प्रत्‍याशी हैं।

केजरीवाल बोले, कांग्रेस बैठी बीजेपी की गोद में

इधर, अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि कांग्रेस जीतने के लिए नहीं लड़ रही, वह केवल हमारे खिलाफ लड़ रहे हैं। क्योंकि ये लोग चाहते हैं कि AAP हार जाए। यह सब इसलिए किया जा रहा है, ताकि बीजेपी जीत सके। कांग्रेस बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गई है। कांग्रेस जीतने के लिए नहीं सिर्फ हमारा नुकसान करने के लिए चुनाव लड़ रही है। (Delhi News) कांग्रेस आम आदमी पार्टी को हराने के लिए बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है। यही वजह है क‍ि विचारधारा और कार्य को देखकर कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Mahakumbh 2025: भारत का वो राजा जिसने कुंभ में अपनी सारी संपत्ति कर दी थी दान

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article