दिल्ली-NCR में बढ़ता प्रदूषण: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) में बड़े और प्रभावी बदलाव किए हैं।
सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद ये संशोधन तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। आयोग ने साफ कहा है कि अब देरी की कोई गुंजाइश नहीं है और सभी विभागों को नए नियम तत्काल लागू करने होंगे।
क्यों किए गए बदलाव: सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
दिल्ली-NCR में बढ़ता प्रदूषण: 17 और 19 नवंबर की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने CAQM को फटकार लगाते हुए कहा था कि आयोग को प्रदूषण बढ़ने का इंतजार नहीं करना चाहिए। कोर्ट ने समय रहते कार्रवाई के महत्व पर जोर दिया।
इसके बाद 20 नवंबर को GRAP उपसमिति की विस्तृत बैठक हुई, जिसमें सभी संबंधित विभागों की मौजूदगी में संशोधनों को मंजूरी मिल गई।
स्टेज-II के नियम अब स्टेज-I में लागू
दिल्ली-NCR में बढ़ता प्रदूषण: दिल्ली की हवा बेहद तेजी से खराब हो रही है, इसी को देखते हुए सरकार ने पहली बार स्टेज-II के कई प्रावधानों को एकदम शुरुआती चरण (स्टेज-I) में ही लागू कर दिया है। इनमें शामिल हैं—
शहर में 24×7 निर्बाध बिजली सप्लाई की व्यवस्था, ताकि डीजल जनरेटर का इस्तेमाल न हो।
ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती।
टीवी, रेडियो और अखबारों के जरिये पब्लिक अलर्ट और हेल्थ एडवाइजरी।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट की क्षमता बढ़ाना, CNG/इलेक्ट्रिक बसों व दिल्ली मेट्रो की फ्रीक्वेंसी में वृद्धि।
ये कदम सामान्य दिनों में भी प्रदूषण पर काबू पाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
दिल्ली-NCR में बढ़ता प्रदूषण: स्टेज-III के नियम अब स्टेज-II में शिफ्ट
प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने से पहले ही कड़े कदम उठाने के लिए स्टेज-III के कई नियम स्टेज-II में ला दिए गए हैं। इनमें शामिल हैं—
सरकारी दफ्तरों और नगर निगमों के कार्यालय समय में बदलाव
केंद्र सरकार भी अपने कार्यालय समय बदलने पर जल्द फैसला लेगी
ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए वाहनों की गति और आवाजाही पर निगरानी बढ़ाना
इस बदलाव के साथ स्टेज-II अब पहले से ज्यादा सख्त और प्रभावी हो गया है।
स्टेज-IV के आदेश भी खिसककर स्टेज-III में लागू
दिल्ली-NCR में बढ़ता प्रदूषण: CAQM ने इस बार स्टेज-IV के कुछ सख्त नियम भी स्टेज-III में शामिल कर दिए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण है—
सरकारी, निजी और नगरपालिका कार्यालयों में 50% स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति
इसका उद्देश्य है—
सड़कों पर वाहनों की संख्या कम करना,
ट्रैफिक लोड घटाना
और सीधे PM2.5 व PM10 स्तर को नियंत्रित करना।
CAQM ने सभी एजेंसियों को दिए सख्त निर्देश
CAQM ने साफ किया है कि GRAP के स्टेज-I, स्टेज-II और स्टेज-III पहले से सक्रिय हैं—
स्टेज-I: 14 अक्टूबर 2025
स्टेज-II: 19 अक्टूबर 2025
स्टेज-III: 11 नवंबर 2025
अब इन चरणों में किए गए संशोधनों को तत्काल प्रभाव से लागू करना अनिवार्य है। सभी विभागों के लिए यह आदेश बाध्यकारी होगा।

