दिल्ली में मासूम से 3 नाबालिगों ने किया गैंगरेप: दिल्ली के जाफराबाद क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मात्र छह साल की एक मासूम बच्ची के साथ तीन नाबालिग लड़कों ने दुष्कर्म किया।
यह घटना 18 जनवरी 2026 की बताई जा रही है। बच्ची के साथ जो कुछ हुआ, उसने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे समाज को गहरे सदमे में डाल दिया है।
चाऊमीन का लालच देकर ले गए बच्ची को
दिल्ली में मासूम से 3 नाबालिगों ने किया गैंगरेप: जानकारी के अनुसार, बच्ची अपने पिता के साथ मिठाई लेने गई थी। घर लौटते समय पिता ने उसे गली के पास छोड़ दिया और किसी काम से चले गए।
इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले 10, 13 और 14 साल के तीन लड़कों ने बच्ची को चाऊमीन खिलाने का लालच दिया।
मासूम बच्ची उनकी बातों में आ गई और उनके साथ चली गई। तीन आरोपी बच्ची को भजनपुरा इलाके के एक खाली और सुनसान इमारत में ले गए और बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
सुनसान जगह पर की गई हैवानियत
बच्ची ने बताया कि तीनों आरोपियों ने उसके हाथ और मुंह कपड़े से बांध दिए गए थे। इसके बाद तीनों लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
बच्ची को डराया गया कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसे नुकसान पहुंचाया जाएगा। इतनी कम उम्र में बच्ची को इस भयावह अनुभव से गुजरना पड़ा।
खून से लथपथ घर पहुंची बच्ची
परिजनों ने बताया कि घटना के बाद जब बच्ची घर पहुंची तो वह ठीक से चल नहीं पा रही थी। उसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था।
मां ने जब उससे पूछा तो डर के कारण बच्ची ने कहा कि वह गिर गई है। थोड़ी देर बाद बच्ची बेहोश हो गई। मां ने पानी डालकर उसे होश में लाया।
इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक 13 साल का लड़का आया और उसने भी यही कहानी दोहराई कि बच्ची गिर गई थी।
बच्ची की हालत देखकर उसकी मां को कुछ ठीक नहीं लगा।
जब बच्ची की मां ने दोबारा पुछा तो मासूम ने बताया कि पास में रहने वाले तीन नाबालिग लड़के उसे खाने का लालच देकर खाली इमारत में ले गए और वहां उसके साथ गलत हरकत की।
बच्ची की बात सुनते ही परिवार सदमे में आ गया। बिना समय गंवाए परिजनों ने पहले बच्ची को अस्पताल पहुंचाया और फिर पुलिस को सूचना दी।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं एक की तलाश जारी है।

