Delhi Election 2025: दिल्ली चुनावो में जीत के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आप ने जनता से किये क्या-क्या वादे ?दिल्ली में 27 साल से वनवास झेल रही भाजपा ने इस बार चुनाव जीतने के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है, जिसमे उसने दिल्लीवालों के लिए मुफ्त की योजनाओं की झड़ी लगा दी। इससे पहले कांग्रेस भी ऐसी कई स्कीम्स का ऐलान कर चुकी है। यानि तब तक जिस फ्री की रेवड़ियों के लिए आप की आलोचना की जा रही थी, अब बाकि दो पार्टिया उसी के सहारे दिल्ली चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। तो चलिए जानते है कि तीनो पार्टियों ने जनता से क्या-क्या वादे किये है।
Table of Contents
बीजेपी के वादे- Delhi Election 2025
Delhi Election 2025: सबसे पहले बात करते है बीजेपी कि जिसने महिलाओ को महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2500 रुपए देने का वादा किया है।
वहीँ गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए की मदद और छह पोषण किट देने का भी वचन दिया है।
इसके साथ ही बेसहारा महिलाओं की पेंशन राशि को 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये किया जायेगा, और गरीब परिवारों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी के साथ होली-दीवाली एक मुफ्त सिलेंडर देने कि बात कही है।
इसके अलावा बुजुर्ग मतदाताओं को लुभाने के लिए उनकी पेंशन बढ़ने का भी ऐलान किया है और झुग्गी बस्तियों में अटल कैंटीन खोलने की घोषणा की है, जिसमे पांच रुपये में आहार दिया जायेगा।

कांग्रेस के वादे-Delhi Election 2025
महिलाओ को वेतन : कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह देने का वादा किया है।
फ्री राशन और रोई : इसके साथ 500 रुपये में प्रतिमाह रसोई गैस सिलेंडर व हर महीने राशन किट देने का वादा किया है।
मुफ्त बिजली एवं युवाओ को वेतन: वहीँ दिल्लीवासियों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और शिक्षित युवा बेरोजगारों को अप्रैंटिसशिप के तहत 8500 रुपये महीना देने का भी वादा किया है।
आप के वादे
Delhi Election 2025: अब अगर बात आम आदमी पार्टी की करे तो
महिलाओ को वेतन :इसने भी महिलाओ को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया है।
संजीवनी योजना : इस योजना के तहत बुजुर्गों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। फिर वह चाहे निजी अस्पताल में कराएं या सरकारी अस्पताल में।
ऑटो चालकों के लिए योजना : ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये तक का बीमा कराने की घोषणा की गई है। जिसमे चालकों की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे।वहीं चालकों को वर्दी के लिए साल में दो बार 2500-2500 रुपये दिए जायेंगे।
डॉ. आंबेडकर सम्मान योजना : दलित वर्ग के छात्रों के लिए डॉ. आंबेडकर सम्मान योजना की घोषणा की है। जिसमे इस वर्ग के बच्चो को विदेश में पढ़ाई के लिए लाभ मिलेगा।
पुजारियों ग्रंथी योजना : केजरीवाल ने गारंटी दी है कि सरकार में आने के बाद पुजारियों व ग्रंथियों को 18 हजार रुपये हर माह दिए जाएंगे।
छात्रों के लिए मेट्रो किराया 50 फीसदी कम : इसके साथ छात्रों के लिए मेट्रो का किराया 50 फीसदी तक कम करने की भी घोषणा करी है।
अब इन तीनो पार्टियों के इतनी रणनीतियां बनाने के बाद देखना यह होगा कि दिल्ली कि जनता को इस चुनाव में किसकी रेवड़िया ज़्यादा पसंद आती है।
