Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीतने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार शुरू किया। इसी के लिए आज पहली सभा को सम्बोधित किया गया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली सभा को संबोधित किया। जहाँ उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के पक्ष में किराड़ी में रैली की। इस रैली में योगी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूछा कि जैसे मै और मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी संगम में स्नान कर सकते हैं, क्या वैसे आप यमुना में स्नान कर सकते हैं।
Table of Contents
Delhi Election 2025: दिल्ली में बीजेपी की डबल इंजन सरकार
इसी के साथ योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी पर रोहिंग्या को बसाने का आरोप लगाया और उन्हें झूठ बोलने की एटीएम मशीन बताया। योगी ने केजरीवाल पर इल्ज़ाम लगते हुए कहा इन्होने दिल्ली को अव्यवस्था और कूड़े का ढेर बना दिया गया है। उन्होंने आगे कहा की अब दिल्ली की जनता “आप” की इन झूठी बातों में नहीं आएगी, यहाँ के लोग अब दिल्ली में भी यूपी जैसा विकास मॉडल देखना चाहते हैं।
दिल्ली की सड़के ख़राब
Delhi Election 2025: सीएम योगी ने कहा कि नोएडा की सड़को पर गड्ढे हैं, लोगों को 24 घंटे बिजली नहीं मिलती। अगर एनडीएमसी इलाके को छोड़ दें तो दिल्ली में पावर कट सबसे ज्यादा हैं। वहीँ बिजली के दाम यूपी से तीन गुना ज्यादा हैं।
Delhi Election 2025: आप की पॉलिसी बांटो और राजनीति करो
Delhi Election 2025: किराड़ी की जनसभा में उन्होंने कहा कि दिल्ली का कायाकल्प बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है। क्योकि आप पार्टी ने सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है और उनकी पॉलिसी बांटो और राजनीति करो की है। ऐसे में जिस तरह यूपी डबल इंजन की सरकार का फायदा ले रहा है,उसी तरह दिल्ली के अंदर भी भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार आनी चाहिए।
यह भी पढ़े: इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगी “महाकुंभ की झलक”