Delhi: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में आयोजित आतिशी को सीएम पद की शपथ दिलाई। इसी के साथ ही आतिशी दिल्ली की तीसरी और सबसे कम उम्र की महिला मुख्यमंत्री बन गई है।
Delhi: आतिशी को सर्वसम्मति
बता दें कि अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े मामले में लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद चल रहे थे। वो बेल पर रिहा होकर बाहर आये थे, जिसके बाद 17 सितंबर को केजरीवाल ने इस्तीफा देने के साथ ही आतिशी के नाम का सुझाव दिया था। जिसके बाद आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था।
Delhi: केजरीवाल को किया गया गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा था मुझे कानूनी अदालतों से न्याय तो मिल गया, लेकिन अब बारी आ गई है जब मुझे जनता की अदालत से न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि, मैं दिल्ली के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या केजरीवाल निर्दोष हैं या दोषी हैं?। फिर उन्होंने कहा कि अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट दें। सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा था कि अब जब तक दिल्ली की जनता उन्हें फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठाती, वो सीएम पद पर नहीं बैठेंगे। बता दें कि केजरीवाल को मार्च में ईडी की तरफ से शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किया गया था।