Delhi Accident: रक्षाबंधन के दिन, जब हर घर में भाई-बहन के रिश्ते का जश्न मनाया जा रहा था, दिल्ली के साउथ ईस्ट ज़िले के जैतपुर इलाके में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने कई परिवारों की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं।
शनिवार, 9 अगस्त की सुबह हरी नगर गांव के पीछे स्थित समाधि स्थल की लगभग 100 फुट लंबी दीवार अचानक गिर गई, जिसकी चपेट में पास की कई झुग्गियां आ गईं। इस दर्दनाक घटना में सात लोगों की मौत हो गई।
Table of Contents
सुबह 9:30 बजे हुआ बड़ा हादसा
Delhi Accident: यह हादसा करीब सुबह 9:30 बजे हुआ। लोग अपनी रोज़मर्रा की गतिविधियों में लगे थे कि अचानक तेज़ आवाज़ के साथ दीवार भरभराकर गिर पड़ी।
कुछ ही सेकंड में मलबे के नीचे झुग्गियां दब गईं और वहां मौजूद लोग फंस गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना दी।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी के मुताबिक, पुलिस महज़ 5 से 7 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई थी।
भारी मशीनरी और जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आठ लोगों को बाहर निकाला गया और एम्स ट्रॉमा सेंटर व सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Delhi Accident: इलाज के दौरान सात ने तोड़ा दम
अस्पताल पहुंचाए गए आठ घायलों में से सात की मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं।
पहचाने गए नामों में रुबीना (25), डॉली (25), रुखसाना (6) और हसीना (7) शामिल हैं। वहीं, एक घायल हिशबुल का इलाज जारी है।
समाधि स्थल की दीवार बनी मौत का कारण
सफदरजंग फायर स्टेशन के ऑफिसर मनोज महलावत के अनुसार, यह दीवार समाधि स्थल की थी और करीब 100 फुट लंबी थी।
इसके गिरने से कई झुग्गियां मलबे के नीचे दब गईं। इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है
प्रशासन और राहत दल मौके पर मौजूद
Delhi Accident: घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम साउथ ईस्ट डॉ. सरवन बगड़िया भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया और मलबे के नीचे किसी और के दबे होने की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान जारी रखा।