Defamation Case: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) नेता एवं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। (Defamation Case) इन दोनों नेताओं के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दोनों AAP नेताओं के खिलाफ यह मुकदमा दायर किया है। उन्होंने कहा है कि मैं इस पैसे का इस्तेमाल नई दिल्ली विधानसभा के लोगों के लिए करूंगा।
Table of Contents
चुनाव आयोग व दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि ‘मैंने चुनाव आयोग से शिकायत की है, साथ ही दिल्ली पुलिस से भी लिखित शिकायत की है कि पिछले एक हफ्ते में पंजाब की हजारों कारें घूम रही हैं। (Defamation Case) नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पंजाब के मुख्यमंत्री, मंत्री, उनके विधायक और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी निजी कारों में घूम रहे हैं, जिन पर ‘पंजाब सरकार’ का स्टिकर चिपका हुआ है। ये लोग यहां शराब, सीसीटीवी और पैसे बांट रहे हैं।’
Defamation Case: केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप
वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा हिंसा फैला रही है, पूरी दिल्ली से खबर आ रही है। (Defamation Case) मेरी खुद की विधानसभा में ये हो रहा है। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा द्वारा जो हिंसा और गुंडागर्दी फैलाई जा रही है, वह सिर्फ आतिशी के निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे दिल्ली में हो रही है। हमें लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि भाजपा हिंसा का सहारा ले रही है।’
यह भी पढ़ें – Delhi News: शराब घोटाले में जिसने केजरीवाल की जमानत कराई वह जा मिला BJP से; CM आतिशी भी टेंशन में