Daimond League 2025 : भारत के जैवलिन थ्रो स्टार प्लेयर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग, जो ऐथलीट्स के लिए एनुअल कॉम्पिटिशन होता हैं उसके फ़ाइनल में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
उन्होंने आखरी बार 2022 की इस लीग में पहला स्थान प्राप्त कर भारत के लिए डायमंड कप जीता था।
वहीँ साल 2023 और 2024 में दूसरा स्थान ही प्राप्त कर पाए थे।
Table of Contents
फ़ाइनल में पहला प्रयास ख़ास नहीं
Daimond League 2025 : भारत के जैवलिन थ्रो स्टार प्लेयर नीरज चोपड़ा ने हाल ही में स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग में दूसरा स्थान प्राप्त रहे।
वहीँ जर्मनी के जूलियन वेबर ने पहला स्थान प्राप्त कर डायमंड कप हासिल किया।
बता दें की नीरज अपने पहले अटेम्प्ट में सिर्फ 84.35 मीटर तक ही थ्रो कर पाए थे , वहीँ अपने दूसरे अटेम्प्ट में 82.00 मीटर और तीसरे, चौथे और पांचवे अटेम्प्ट में फ़ाउल कर बैठे।
इसी के साथ उन्होंने अपने आखरी अटेम्प्ट में 85.01 मीटर थ्रो किया जो इस फ़ाइनल में उनका सबसे बेस्ट स्कोर रह।
वहीँ दूसरी और जूलियन वेबर ने अपने पहले अटेम्प्ट में 91.37 मीटर थ्रो कर लीड बनाई और अपने आखरी अटेम्प्ट में 91.51 मीटर थ्रो कर कप हासिल किया।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में लेंगे भाग
Daimond League 2025 : नीरज ने डायमंड लीग के फ़ाइनल से पहले छह टूर्नामेंट्स में भाग लिया था।
जिनमे से 4 में वो पहले स्थान पर रहे और बाकी 2 में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
दरअसल वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए इस लीग को क्वालीफाई करना होता हैं।
अब इस लीग को क्वालीफाई करने के बाद नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेंगे जो 13 सितम्बर से 21 सितम्बर तक जापान के टोकियो में होगा।
इस चैंपियनशिप में वह अपने टाइटल को बरक़रार रखने की पूरी कोशिश करेंगे।