Thursday, September 19, 2024

Cyber Crime: साइबर फ्रॉड हुआ तो ‘संचार साथी’ पर ‘चक्षु’ बनेगा मददगार, एक क्लिक पर ऐसे कर सकते हैं रिपोर्ट

Must read

Sanchar Saathi ‘Chakshu’ Portal: वाट्सएप मैसेज और वाट्सएप कॉल के जरिए साइबर ठगी की बढ़ती वारदातों से हर आम और खास चिंतित है। तकनीकी ज्ञान और पेचिदगियों से अनजान लोगों को अपने जाल में फंसाकर फ्रॉड करने के लिए साइबर अपराधी हर दिन फ्रॉड के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। साइबर अपराधी कई बार वाट्सएप मैसेज या वाट्सएप कॉल के जरिए भी फ्रॉड और ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसे प्रकरणों में भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के पोर्टल संचार साथी ‘चक्षु’ पर फ्रॉड के मामलों की रिपोर्ट की जा सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पुलिस महानिदेशक (साइबर अपराध एवं एससीआरबी) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर ठगी के मामलों में आम नागरिकों की सुविधा एवं जागरूकता के लिए भारत सरकार ने कई पहल की है। इसी सिलसिले में भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के पोर्टल www.sancharsaathi.gov.in पर लोगों की सहायता के लिए कई फीचर्स उपलब्ध हैं।

‘चक्षु’ के लिंक पर दर्ज कराएं शिकायत

हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि वाट्सएप मैसेज या वाट्सएप कॉल के जरिए फ्रॉड के मामले की शिकायत ‘संचार साथी’ पोर्टल पर ‘सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज’ के तहत उपलब्ध ‘चक्षु’ के लिंक पर जाकर दर्ज कराई जा सकती है। इस पोर्टल पर जानकारी हिंदी में भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि ‘चक्षु’ पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दूरसंचार विभाग द्वारा आवश्यक जांच-पड़ताल की जाती है। इसके बाद संदिग्ध नंबर को बंद करने सहित अन्य कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।

आपके दस्तावेज से कहीं दूसरी सिम तो नहीं चल रही

हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि ‘संचार साथी’ पोर्टल पर उपलब्ध एक अन्य महत्वपूर्ण सुविधा के तहत कोई भी व्यक्ति यह पता कर सकता है कि जिन दस्तावेजों के आधार पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर चल रहा है, उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर गलत तरीके से कोई अन्य व्यक्ति दूसरी सिम का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग का यह पोर्टल जनता को साइबर ठगी के प्रयास से बचाने के लिए अत्यंत कारगर हो सकता है। साइबर ठगी या फ्रॉड के ऐसे मामले ध्यान में आने पर आम नागरिक इस पोर्टल पर जाकर ‘संदिग्ध नम्बरों’ के बारे में शिकायत अवश्य दर्ज करवाएं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article