Monday, September 8, 2025

Cricket: अब प्रैक्टिस मैच पर भी दिखेगा भारत और पकिस्तान के ख़राब रिश्तों का असर

Cricket : यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए सारी टीम्स दुबई पहुंच चुकी हैं और फ़िलहाल प्रैक्टिस मैच खेल रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

भारतीय और पाकिस्तान टीम भी अपने प्रैक्टिस मैच खेल रहे है मगर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ तो दूर नज़रे भी नहीं मिला रहे हैं।

दरअसल, भारतीय टीम को बीसीसीआई से सख्त निर्देश मिले हैं, कि वो मैदान में सिर्फ मैच खेले और इसके अलावा किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से किसी भी तरह का कोई दोस्ताना न रखें।

मैच के दौरान दोनों टीमों में दिखाई देगी कड़वाहट

Cricket : पहले भले ही मैच के समय दोनों देशों के खिलाडियों के बीच टकड़ा कम्पटीशन दिखाई देता था, लेकिन मैच के बाद सब साथ मिलकर ही खाना खाते थे और साथ हंसी मज़ाक किया करते थे।

मगर पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिन्दुर के बाद दोनों देशो के रिश्ते बेहद नाज़ुक हो गए हैं, जिसका असर अब मैच में भी देखा जा सकता हैं।

शनिवार को जब भारतीय टीम दुबई के आईसीसी अकेडमी में अपनी प्रैक्टिस कर रही थी तब पाकिस्तानी खिलाडियों की एंट्री हुई, पर भारतीय टीम अपनी जगह पर वापिस लौट गयी।

लोगों को यह उम्मीद थी की शायद दोनों टीमों के खिलाडी एक दूसरे से हाथ मिलाएंगे, लेकिन दोनों टीमों ने एक दूसरे की तरफ देखना भी ज़रूरी नहीं समझा और चुप-चाप अपनी-अपनी नेट प्रैक्टिस पर लौट गए।

खिलाडियों को सोशल मीडिया का भी डर हैं

Cricket: BCCI के निर्देश की वजह से ही नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ी खुद भी पाकिस्तानी खिलाडियों से मिलना नहीं चाहते हैं।

इसका एक सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया हैं।

जिसपर अगर दोनों टीमों के खिलाडियों की साथ में कोई भी फोटो या वीडियो वायरल हुई, तो एक बड़ा विवाद खड़ा हो सकता हैं और उनकी छवि भी ख़राब हो सकती हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक खिलाडियों को पहलगाम हमले का भी आक्रोश हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article